Men Cheat On Their Wife: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास, प्यार और समर्पण पर टिका होता है. लेकिन जब इनमें से किसी भी पहलू में कमी आती है, तो शादीशुदा जिंदगी में दरारें पड़ने लगती हैं. कई बार इन दरारों का फायदा किसी तीसरे को मिल जाता है, और रिश्ते की नींव हिल जाती है. अक्सर ऐसा देखा गया है कि शादीशुदा पुरुष किसी और महिला की ओर आकर्षित हो जाते हैं. पर क्यों? इसका जवाब कई वजहों में छिपा है.
शादीशुदा रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव बेहद जरूरी है. जब पति को अपनी पत्नी से इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता या वह अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते, तो वे खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं. ऐसे में अगर कोई और उनकी भावनाओं को समझे या उन्हें भावनात्मक सहारा दे, तो वे आसानी से उसकी ओर खिंच सकते हैं.
कुछ पुरुष अपनी रूटीन मैरिड लाइफ को बोरिंग और नीरस मानने लगते हैं. उनकी जिंदगी में नएपन और रोमांच की कमी महसूस होती है. ऐसे में, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर उन्हें रोमांचक एडवेंचर जैसा लगता है. यह उन्हें बोरिंग दिनचर्या से बाहर निकलने और नई चीज़ों का अनुभव करने का एक तरीका लगता है.
पति-पत्नी के रिश्ते में जब आपसी तालमेल और समझदारी खत्म होने लगती है, तो लड़ाई-झगड़े आम हो जाते हैं. छोटी-छोटी बातों पर बहस और तनावपूर्ण माहौल से बचने के लिए कई पुरुष बाहरी सुकून की तलाश में निकल पड़ते हैं. यह तलाश अक्सर किसी और महिला के साथ भावनात्मक या शारीरिक जुड़ाव का रूप ले लेती है.
कुछ पुरुष खुद को 'मर्द; साबित करने के लिए बाहरी संबंधों को सही ठहराते हैं. उनके दिमाग में यह गलत धारणा होती है कि पुरुषों के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कोई बड़ी बात नहीं है. उन्हें लगता है कि अगर वे पकड़े भी गए, तो भी उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा. यह विकृत सोच उनके रिश्ते के प्रति उनकी जिम्मेदारी को कमजोर कर देती है.
शारीरिक संबंध शादीशुदा जिंदगी का अहम हिस्सा हैं. लेकिन कुछ पुरुष एक ही पार्टनर के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए रखने को उबाऊ समझते हैं. उन्हें सेक्स में नएपन और विविधता की तलाश होती है. यह चाहत उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी से बाहर की ओर आकर्षित कर देती है.
इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए पति-पत्नी को अपने रिश्ते में संवाद बनाए रखना चाहिए. एक-दूसरे की भावनाओं को समझना, समय-समय पर रोमांस का तड़का लगाना और रिश्ते में नयापन बनाए रखना जरूरी है. विश्वास और पारदर्शिता ही किसी भी रिश्ते को मजबूत और टिकाऊ बना सकती है.