IPL 2025

ये संस्थाएं फ्री में कराती हैं कैंसर का इलाज, यहां देखें लिस्ट  

Cancer treatment in India: कैंसर का इलाज बहुत महंगा होता. लेकिन कई ऐसे बड़े अस्पताल और संस्थाएं है जो फ्री में कैंसर का इलाज करती या करवाती हैं.

Imran Khan claims

Cancer treatment in India:  कैंसर एक ऐसी घातक बीमारी है जिसके बारे में सुनकर ही लोग घबरा जाते हैं. कैंसर एक नहीं कई प्रकार के होते हैं. किसी भी उम्र में किसी को ये घातक बीमारी हो सकती है. अगर इसका पता पहले ही चल जाए तो इसका इलाज कराया जा सकता है और इससे बचा सकता है. लेकिन कई बार होता है कि लोगों को आखिरी स्टेज में कैंसर का पता चलता है, जिसके चलते वो सही समय पर इलाज नहीं करवा पाते और उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. बहुत से लोग इसका इलाज नहीं करा पाते. इसके इलाज में बेहिसाब पैसे खर्च होते हैं. कैंसर का इलाज बहुत महंगा होता. लेकिन कई ऐसे बड़े अस्पताल और संस्थाएं है जो फ्री में कैंसर का इलाज करती या करवाती हैं.

इन अस्पतालों में फ्री में होता है कैंसर का इलाज

हमारे देश में कैंसर के इलाज के लिए कई बड़ी अस्पताल हैं. जहां लोगों के कैंसर का इलाज किया जाता है. आइए जानते हैं कि देश के किन बड़ी अस्पतालों में कैंसर का इलाज होता है.

  1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली.
  2. चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई), कोलकाता
  3. आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर उपचार और अनुसंधान संस्थान, बीकानेर
  4. गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई), अहमदाबाद
  5. टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई
  6. किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ऑन्कोलॉजी, बेंगलुरु
  7. क्षेत्रीय कैंसर केंद्र (आरसीसी), तिरुवनंतपुरम
  8.  पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
  9. कैंसर संस्थान (डब्ल्यूआईए), चेन्नई
  10. एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ


ये संस्थाएं फ्री में कराती हैं कैंसर का इलाज


सरकारी अस्पतालों में कैंसर का इलाज किया जाता है. इनके अलावा और भी ऐसी कई चैरिटेबल संस्थाएं हैं जो फ्री में लोगों के कैंसर का इलाज करवाती है. यानी कैंसर के इलाज का पूरा खर्च संस्थाएं उठाती हैं. आइए उन संस्थाओं के बारे में जानते हैं.


टाटा मेमोरियल ट्रस्ट
टाटा मेमोरियल ट्रस्ट वर्षों से कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त और सब्सिडी और उच्च गुणवत्ता इलाज कराता आ रहा है. मुंबई स्थित यह ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. हर साल अनगिनत रोगियों का इलाज इस ट्रस्ट के जरिए किया जाता है. 

 वर्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी
वर्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी  फ्री में कैंसर का इलाज करवाती है. यह ट्रस्ट पिछले 18 सालों से लोगों की मदद करता आ रहा है. लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और उनका मुफ्त में इलाज करवाना इसका मुख्य काम है. यह ट्रस्ट पंजाब के जालंधर में स्थित है. 

 बीइंग ह्यूमन 
बीइंग ह्यूमन नाम की संस्था जरूरतमंद लोगों को फ्री में इलाज करवाती है. 2013 में इस संस्था ने द लिटिल हार्ट्स प्रोग्राम लॉन्च किया था. इस प्रोग्राम के तहत जन्मजात हृदय दोष वाले वंचित बच्चों को मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है. 

द इंडियन कैंसर सोसायटी

 द इंडियन कैंसर सोसायटी को 1951 में मुंबई में शुरू किया गया था. यह सोसाइटी लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करती है और कैंसर पीड़ितों का मुफ्त में इलाज करवाती है. 

India Daily