देश के इन शहरों में न के बराबर है प्रदूषण, घूमने के लिहाज से नंबर वन
Which cities of India do not have pollution : अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये शहर आपकी जर्नी को बहुत ही दिलचस्प बना सकते हैं. यहां की हवा शुद्ध है, साफ-सफाई और खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. आइए जानते हैं कि भारत के किन शहरों में प्रदूषण न के बराबर है जहां आप घूमने जा सकते हैं.
Which cities of India do not have pollution : वर्तमान समय में प्रदूषण की वजह से लोग जल्दी बीमार हो रहे हैं. बड़े-बड़े शहरों में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. बड़े शहरों में सांस लेना भी दुश्वार होता जा रहा है. लेकिन भारत में ऐसी भी कई शहर हैं, जहां प्रदूषण न के बराबर है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये शहर आपकी जर्नी को बहुत ही दिलचस्प बना सकते हैं. यहां की हवा शुद्ध है, साफ-सफाई और खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. आइए जानते हैं कि भारत के किन शहरों में प्रदूषण न के बराबर है जहां आप घूमने जा सकते हैं.
कोहिमा
अगर आप इस मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाह रहे हैं कि प्रदूषण न हो तो नागालैंड की राजधानी कोहिमा आपके लिए बेस्ट हो सकती है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 19 है. वर्तमान में यह देश के सबसे शुद्ध और स्वच्छ हवा वाले स्थानों में से एक है. पहाड़ों की खूबसूरती से लेकर यहां के पारंपरिक त्योहार आपका मन मोह लेंगे. यहां की नागा संस्कृति आपको आकर्षित कर सकती है. इस मौसम में सैलानी यहां खूब आते हैं.
कुलगाम
दूसरे नंबर इस लिस्ट में है जम्मू कश्मीर का कुलगाम. वैसे कश्मीर को स्वर्ग कहा ही जाता है. कश्मीर का यह शहर अपने आप में खास है. वर्तमान में यहां की AQI 22 है. शुद्ध हवा के साथ आपको यहां बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिल जाएंगे. इस मौसम में सैलानी यहां आकर लुत्फ आते हैं.
मनाली भी कम नहीं
हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर मनाली है. इस मौसम में पर्यटक मनाली की सैर करना बहुत पसंद करते हैं. वर्तमान में यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 27 है. आपको शुद्ध हवा के साथ हिल स्टेशन वाली फीलिंग मनाली ही दे सकती है. घूमने के लिहाज से यह शहर आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
शिलॉन्ग को कम न समझिए
हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शिलॉन्ग है. मेघालय की राजधानी अपने आप में प्राकृतिक खूबसूरती समेटे हुए है. वर्तमान में यहां AQI 40 है. घूमने के लिए आपक पहाड़ियां और झरने मिल जाएंगे. जंगलों से घिरा यह शहर आपका दिल जीत लेगा. अगर आप इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो शिलॉन्ग आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है.