इंडियन हैं इन ब्रीड्स के कुत्ते, विदेशियों से कई गुना हैं बेहतर

कई ऐसे भारतीय नस्ल के कुत्ते होते हैं, जिनको हम विदेशी समझते हैं. ये कुत्ते विदेशी कुत्ते से कई गुना बेहतर होते हैं. 

pexels
Mohit Tiwari

अक्सर लोग कुत्ता पालने से पहले उसकी ब्रीड्स को लेकर परेशान रहते हैं. कई लोगों को लगता है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते देसी कुत्तों से बेहतर होते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. 

डॉग लवर्स सोचते हैं कि कुत्ता क्यूट होने के साथ ही सिक्योरिटी पर्पस से भी फिट हो. इसके साथ ही मौसम से हिसाब से भी कुत्तों को पालना चाहिए. जैसे Husky आदि बीड्स के कुत्ते हाई एल्टीट्यूड में रहती हैं. इनको ठंडे प्रदेशों में अधिक देखा जाता है. ऐसे में इनको नॉर्मल मौसम रहने वाली जगहों पर पालना ठीक नहीं होता है. 

स्टेटस सिंबल है महंगा कुत्ता

लोग महंगी ब्रीड्स के कुत्ते को पालना स्टेटस सिंबल समझने लगे हैं. ऐसे में वे महंगी ब्रीड्स के कुत्तों को खरीद लेते हैं, जिसका कोई फायदा नहीं होता है. कुत्ता भी एक जीव है. इस कारण इसको वस्तु नहीं एक जीव की तरह ही देखा जाना चाहिए. 

ये हैं इंडियन ब्रीड्स के कुत्ते

कई लोग इंडियन ब्रीड्स के कुत्तों को विदेशी समझते हैं, लेकिन वे इंडियन ब्रीड्स के ही कुत्ते होते हैं. इसमें राजपालयम, कन्नी, जोनांगी, कोम्बई, चिप्पीपरई, गद्दी जैसी ब्रीड्स शामिल हैं. अगर आप भारतीय ब्रीड्स का कुत्ता पालते हैं तो यह कुत्ता विदेशी ब्रीड्स के कुत्तों से कई गुना बेहतर साबित होगा, क्योंकि वे इस जलवायु में अच्छे से पल सकते हैं.