menu-icon
India Daily

शांति और सुकून के लिए करें कोयंबटूर की इन जगहों का टूर 

Place To Visit In Coimbatore : अगर आपको अपनी लाइफ में शांति और सुकून चाहिए तो आप तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
Coimbatore
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • प्रकृति से जुड़ने को मिलेगा मौका
  • दक्षिण भारत का मैनचेस्टर है कोयंबटूर

Place To Visit In Coimbatore : भारत के तमिलनाडु में स्थित कोयम्बटूर काफी खूबसूरत जगह है. इस जगह को कोवई और कोयमुथुर के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है. इस जगह पर पर्यटकों की हमेशा भीड़ लगी रहती है. अगर आप बिजी लाइफ से थोड़ा सा समय निकालकर कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप कोयंबटूर का टूर करने जा सकते हैं. 

कोयम्बटूर में इन जगहों पर जाएं घूमने

अगर आप दक्षिण भारत में घूमने जाना चाहते हैं तो आप कोयंबटूर की इन जगहों पर जा सकते हैं. 

मरुधमलाई हिल मंदिर

मरुधमलाई मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है. यह यहां का काफी फेमस टेम्पल है. यहां से आपको पहाड़ी के खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे. यह मंदिर भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय (मुरुगन) को समर्पित है. 

वैदेही फॉल्स

यह जगह कोयंबटूर शहर से लगभग 35 किमी दूर स्थित है. इस वॉटरफॉल को देखने के लिए लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है. यहां पर आप वाटरफॉल के खूबसूरत नजारों को इंज्वॉय कर सकते हैं. 

आदियोगी शिव स्टैचू

यह सबसे चर्चित जगह है. यहां जाकर आप आदियोगी भगवान शिव का दर्शन कर सकते हैं. यहां भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा है. इस मंदिर में मौजूद शिव प्रतिमा गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल है. 

कोंवई कोंडट्टाम

कोयंबटूर के पर्यटन स्थलों में यह जगह काफी फेमस है. यहां आप अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां कई जगह घूमने लायक जगहें हैं. 


ad