Holi 2024: साल 2024 में 24 मार्च को होलिका दहन किया जा रहा है. इसके बाद 25 मार्च से रंग वाली होली की शुरुआत हो जाएगी. कुछ लोग 25 तो कुछ 26 मार्च को रंग खेलेंगे.
होली खेलते समय पर रंग कभी-कभी गलती से आंख, मुंह और नाक या फिर कान में चला जाता है. मार्केट में आने वाला केमिकल युक्त रंग शरीर के इन नाजुक अंगों में जाकर भारी नुकसान कर सकता है. इस कारण होली पर अगर आपके शरीर के नाजुक अंगों में रंग चला जाए तो आप कुछ आसान से उपायों को अपना सकते हैं. आइए जानते हैं कि शरीर के नाजुक अंगों में रंग के जाने पर आपको क्या करना चाहिए.
होली खेलते वक्त अगर रंग आपके कान में चला जाए तो आप जिन कान में रंग गया है उसका उल्टा करके सिर को झटका दें. इस उपाय के बाद भी अगर आपको कान में जलन हो तो सरसों के तेल का गुनगुना करके कान में डालें. इससे आराम मिलेगा. अगर फिर भी आराम न मिले तो डॉक्टर से परामर्श लें.
होली का रंग अगर आपके मुंह में चला जाए तो इसे तुरंत थूक दें. केमिकल वाला रंग अगर आपके पेट में चला जाएगा तो इससे आपका पेट खराब भी हो सकता है. इस कारण मुंह में रंग जाने पर आप तुरंत गर्म पानी से कुल्ला कर लें. इसके साथ ही आप रंग के हाथों से कुछ भी न खाएं. ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
अगर रंग आपकी आंख में चला जाए तो ठंडे पानी से आंख साफ करें. कोशिश करें होली आप सनग्लासेस पहनकर ही खेलें. आंखों में रंग जाने पर जलन हो तो गुलाब जल आंखों में डाल सकते हैं. अगर अधिक समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.