बेबी की देखभाल पेरेंट्स के लिए पहली प्राथमिकता होती है. पहली बार पेरेंट्स बने लोगों के लिए शिशु को संभालना थोड़ा सा टफ काम भी होता है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में बेबी को नहलाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कई पेरेंट्स के मन में यह सवाल होता है कि सर्दियों में शिशु को नहलाना ठीक होता है या फिर नहीं. या फिर शिशु की देखभाल किस प्रकार से की जानी चाहिए. सर्दियों के दौरान शिशु को इंफेक्शन की समस्या काफी बढ़ जाती है. इसके साथ ही शिशु को ठंड लगने की भी संभावना बनी रहती है. इस कारण आपक सर्दियों में अपने बेबी को नहलाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
सर्दियों के मौसम में शिशु को रोज न नहलाएं. सर्दियों में आप शिशु को दो से तीन बार ही नहलाएं. अधिक ठंड हो तो नहलाने की जगह स्पॉन्जिंग करके भी आप उसकी बॉडी को क्लीन कर सकती हैं. इस दौरान आपको स्पॉन्जिंग भी गुनगुने पानी से करनी चाहिए. इसके अलावा सफाई के लिए बेबी वाइप्स का या साफ कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए.
बेबी को नहलाने से पहले उसकी ऑयल मसाज कर दें. इसके लिए आप सरसों, ऑलिव ऑयल या कैमोमाइल ऑयल का यूज कर सकते हैं. बेबी की हाथों, पैरों और बॉडी की मालिश करने के बाद उसे नहलाएं. इससे उसकी सारी थकावट दूर हो जाएगी.
सर्दियों में बेबी को नहलाने के लिए आपको बहुत ज्यादा गर्म या फिर ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. तेज गर्म पानी से शिशु की स्किन को नुकसान हो सकता है. वहीं, ठंडे पानी से उसे ठंड लग सकती है. इस कारण बेबी को गुनगुने पानी से ही नहलाना चाहिए.
शिशु की स्किन काफी नाजुक होती है. सर्दियों में बेबी की स्किन को मॉइश्चराइज बनाकर रखने के लिए केमिकल युक्त क्रीम या लोशन के इस्तेमाल की जगह पानी में ऑलिव ऑयल या फिर नारियल और सरसों का तेल मिलाकर स्पॉन्ज कर सकते हैं.
बेबी की स्किन पर रैशेज से बचाने के लिए शिशु को नहलाने के बाद सबसे पहले सूती कपड़े पहनाएं. उसके बाद ही उसे वुलेन के कपड़े पहनाएं. ऐसा न करने पर स्किन पर खुजली और निशान पड़ सकते हैं.
सर्दियों के मौसम में बेबी को शाम या फिर सुबह के समय नहीं नहलाना चाहिए. बेबी को दोपहर में धूप निकलने के बाद नहलाना ही सही होता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.