menu-icon
India Daily

खाना खाने के बाद न करें ये 5 काम, जीवन में नहीं होंगी पाचन संबंधी समस्याएं

हेल्दी और फिट रहने के लिए सबसे जरूरी है की हमारा पाचनतंत्र मजबूत रहे. पाचन तंत्र को मजबूत रखने के लिए हमे खाना खाने के बाद कुछ कामों को नहीं करना चाहिए. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
foods
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • खाने के बाद न करें फलों का सेवन
  • पेट से शुरू होती हैं सभी बीमारियां

खाना खाने के बाद हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हमारी पाचन व्यवस्था बिगड़ जाती है. डिनर हो या लंच, इन दोनों के बाद ही हम कुछ न कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण पाचन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. आयुर्वेद में कहा जाता है कि सारे रोगों की जड़ पेट से शुरू होती है. अगर आपका पाचन तंत्र अच्छा है तो आपसे गंभीर से गंभीर बीमारी भी दूर रहती है. आइए जानते हैं खाना खाने के बाद कौन से काम हैं जो नहीं करने चाहिए. 

खाना खाने के बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम

1- कुछ लोग खाना खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते है, जो कि बिल्कुल गलत है. इससे आपकी पाचन क्रिया खराब हो जाती है. बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पानी जरूरी है, लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. 

2- खाना खाने के बाद फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे पाचन क्रिया स्लो हो जाती है. इसके साथ ही स्वास्थ्य पर भी इसका काफी खराब असर पड़ता है. 

3- खाना खाने के बाद कभी भी शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही खाना खाने के बाद धूम्रपान भी नहीं करना चाहिए. 

4- कुछ लोग खाना खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. खाना खाने के तुरंत बाद आपको सोना नहीं चाहिए. 

5- खाना खाने के तुरंत बाद कुछ लोग सैर को निकल जाते हैं, जो नहीं करना चाहिए. खाना खाने के 5 से 10 मिनट बाद आपको सैर पर जाना चाहिए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.