IPL 2025

Moye Moye Trend: जानिए क्या है मोए मोए का अर्थ? जो सोशल मीडिया में हो रहा है तेजी से वायरल

Moye Moye Trend: यह ट्रेंड एक सर्बियाई म्यूजिक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ है जिसका नाम 'Dzanum' (डजानम) है. इसे सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने गाया है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: अगर आपके हाथ में अभी मोबाइल हैं तो आप अगर उसमें सोशल मीडिया स्क्रॉल करें तो आपको इन दिनों एक ऑडियो काफी सुनने को मिलेगा. इस ऑडियो पर सभी एक से एक बढ़कर रील बना रहे हैं जिनको देख आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. अगर नहीं समझे तो हम आपको बता दें कि इधर बात गाने 'मोए मोए' की चल रही है जिस पर हर कोई वीडियो बना रहा है और वह काफी वायरल हो रही है तो चलिए जानते हैं कि आखिर moye moye का क्या मतलब है.

moye moye गाने का मतलब

यह ट्रेंड एक सर्बियाई म्यूजिक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ है जिसका नाम 'Dzanum' (डजानम) है. इसे सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने गाया है. इस गाने में तेया डोरा के साथ सर्बियाई रैपर स्लोबोदान वेल्जोविक कोबी भी दिखाई दे रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 57 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह गाना sad सॉन्ग है जिसको हर कोई पसंद कर रहा है. हालांकि, आपको बता दें कि इसके असली लिरिक्स 'मोए मोए' नहीं बल्कि 'मोजे मोर' है.


 

क्यों हुआ ये गाना वायरल

अगर इस शब्द 'मोजे मोर' का अर्थ हिंदी में जाने तो वो मेरा समुद्र है. आपको बता दें कि इस गाने की जो सिंगर हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया किया और कहा कि वह लोगों का धन्यवाद करती है जो उनके गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया. तेया डोरा के इस गाने का मतलब भले ही लोग न समझे हो लेकिन इस गाने की सफलता उन्हें बेहद खुश कर रही हैं. आपको बता दें कि जब इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप हार गई उसके बाद से यह गाना काफी ज्यादा वायरल हुआ.

India Daily