Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना छठा बजट पेश किया. जब भी देश का बजट पेश होता है. सभी की नजरें वित्त मंत्री पर ही टिकी होती हैं. 2019 से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करती आई हैं. आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. आइए आपको 2019 से लेकर 2024 के अंतरिम बजट में उनकी साड़ियों का रंग और लुक कैसा रहा है बताते और दिखाते हैं.
2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव के बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया था. तब वो चमकदार गुलाबी रंग की हथकरघा साड़ी पहने नजर आई थीं. 2019 में ही उन्होंने ब्रीफकेस को बही खाते के साथ रिप्लेस करके एक नई शुरुआत की थी.
2020
2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीले रंग की साड़ी में नजर आईं थी. उनका लुक देखते ही बनता था. रेशम की पीली सुनहरी साड़ी में उन्होंने 2020 का बजट पेश किया था. पीली साड़ी के साथ वित्त मंत्री ने उसी रंग का मैचिंग ब्लाउज भी पहना था. पीले रंग को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
2021
2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरी बार देश का बजट पेश किया. 2020 में वो लाल और ऑफ वाइट की पोचमपल्ली सिल्क साड़ी में नजर आईं थी. साड़ी के साथ उन्होंने प्लेन रेड कलर का ब्लाउज वियर किया हुआ था.
2022
2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार देश का आम बजट पेश किया. 2022 में वह गहरे मरून रंग की साड़ी पहने नजर आईं थी.
2023
2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5वीं बार देश का बजट पेश किया था. 2023 मे वित्त मंत्री सुर्ख लाल रंग की साड़ी में नजर आई थी. हाथ से बनाई गई इस साड़ी में पारंपरिक तरीके से कसूती की गई थी.
2024
2024 यानी आज वित्त मंत्री नीली रंग की साड़ी में नजर आई हैं. वह संसद में बजट भाषण दे रही हैं. वो वित्त वर्ष वो अंतरिम बजट पेश कर रही हैं.