menu-icon
India Daily

Budget 2024: कभी पीली तो कभी लाल...2019 से 2024 इन खास साड़ियों में नजर आईं निर्मला सीतारमण

Budget 2024: आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री अलग-अलग साड़ियों में नजर आई हैं. आइए आपको 2019 से लेकर 2024 के अंतरिम बजट में उनकी साड़ियों का रंग और लुक कैसा रहा है बताते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Nirmala Sitharaman Saries in Budget 2019 to 2024

हाइलाइट्स

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण पेश कर रही हैं बजट
  • जानें 2019 से 2024 तक किस साड़ी में नजर आई वित्त मंत्री

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना छठा बजट पेश किया. जब भी देश का बजट पेश होता है. सभी की नजरें  वित्त मंत्री पर ही टिकी होती हैं. 2019 से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करती आई हैं. आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. आइए आपको 2019 से लेकर 2024 के अंतरिम बजट में उनकी साड़ियों का रंग और लुक कैसा रहा है बताते और दिखाते हैं.

2019

Nirmla Sitha raman 2019 budget
Nirmala Sitharaman (2019)

2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव के बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया था. तब वो चमकदार गुलाबी रंग की हथकरघा साड़ी पहने नजर आई थीं. 2019 में ही उन्होंने ब्रीफकेस को बही खाते के साथ रिप्लेस करके एक नई शुरुआत की थी.

2020 

Nirmala Sitharaman Budget 2020
Nirmala Sitharaman (2020)

2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीले रंग की साड़ी में नजर आईं थी. उनका लुक देखते ही बनता था. रेशम की पीली सुनहरी साड़ी में उन्होंने 2020 का बजट पेश किया था. पीली साड़ी के साथ वित्त मंत्री ने उसी रंग का मैचिंग ब्लाउज भी पहना था. पीले रंग को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.


2021

Nirmala Sitharaman Budget 2021
Nirmala Sitharaman (2021)

2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरी बार देश का बजट पेश किया. 2020 में वो लाल और ऑफ वाइट की पोचमपल्ली सिल्क साड़ी में नजर आईं थी.  साड़ी के साथ उन्होंने प्लेन रेड कलर का ब्लाउज वियर किया हुआ था.


2022

 

Nirmala Sitharaman Budget 2022
Nirmala Sitharaman (2022)

2022 में  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार देश का आम बजट पेश किया. 2022 में वह गहरे मरून रंग की साड़ी पहने नजर आईं थी.

2023

Nirmala Sitharaman Budget 2023
Nirmala Sitharaman (2023)

2023 में  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5वीं बार देश का बजट पेश किया था. 2023 मे वित्त मंत्री सुर्ख लाल रंग की साड़ी में नजर आई थी. हाथ से बनाई गई इस साड़ी में पारंपरिक तरीके से कसूती की गई थी.


2024

 

Nirmala Sitharaman Budget 2024
Nirmala Sitharaman (2024)

2024 यानी आज वित्त मंत्री नीली रंग की साड़ी में नजर आई हैं. वह संसद में बजट भाषण दे रही हैं. वो वित्त वर्ष वो अंतरिम बजट पेश कर रही हैं.