Cancer Symptoms: कैंसर के संकेत हो सकते हैं ये लक्षण, भूल से भी न करें नजरअंदाज
Cancer Symptoms: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. अधिकतर इसका पता व्यक्ति को तब चलता जब काफी देर हो चुकी होती है. जब शरीर में कैंसर की शुरुआत होती है तो कुछ हमारी बॉडी इसके कुछ संकेत देती है. इन संकेतों को हमें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
Cancer Symptoms: कैंसर एक दबे पांव आने वाला कातिल है. जब तक व्यक्ति को इसका पता चलता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत कैंसर से हो रही है. कृत्रिम चीजों का अधिक उपयोग और प्राकृतिक चीजों पर कम निर्भरता व्यक्ति को कैंसर के मुंह में ढकेलने का एक बड़ा कारण बन रही है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो इसका कोई ठोस इलाज तो नहीं है, लेकिन इसके प्रति जागरूकता के माध्यम से हम इससे बच अवश्य सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैंसर को अगर शुरुआती दौर में डायग्नोस कर लिया जाए तो इसे रोकने की संभावना काफी अधिक होती है. अधिकतकर लोगों को कैंसर का पता काफी देर बाद चलता है, जिस कारण उनकी मौत हो जाती है.
पहली स्टेज पर रोका जा सकता है कैंसर
डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कैंसर का पता पहली स्टेज में ही चल जाए तो इसको रोका जा सकता है. हमारी बॉडी कैंसर होने पर हमें कुछ साधारण से संकेत देती है. इन संकेतों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इन संकेतों के माध्यम से कैंसर को पहचाना जा सकता है. आइए जानते हैं कि वे कौन से संकेत हैं, जो शरीर में कैंसर होने पर नजर आ सकते हैं.
बेवजह वजन कम होना
hopkinsmedicine ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अगर किसी व्यक्ति का वजन बेवजह ही कम हो रहा है तो उसको तुरंत इस बारे में डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए. वजन का बेवजह कम होना दुर्लभ मामलों में कैंसर का पहला संकेत हो सकता है.
थकान होना
काफी अधिक काम के बाद तो थकान होना आम बात है, लेकिन किसी को बिना काम किए ही थकान का अनुभव हो तो सतर्क हो जाना चाहिए. अगर आप पर्याप्त आराम में बाद भी कमजोरी और थकान महसूस कर रहे हैं तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है. कैंसर शरीर में फैलने के लिए पोषक तत्व हमारी बॉडी से ही लेता है, जिस कारण हमें बेवजह थकान होने लगती है.
बुखार भी है संकेत
मौसम के बिना बदले या फिर बिना किसी वजह से आपको लगातार बुखार रहता है या फिर बार-बार बुखार आ रहा है तो यह संकेत आपके सतर्क होने का है. आपको इस बारे में जल्द ही डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए. यह कैंसर के शुरुआती लक्षणों का संकेत हो सकता है. कैंसर से लड़ने के हमारी प्रतिरोधक क्षमता प्रयास करती है, जिस कारण बार-बार बुखार होता है. इस कारण इस संकेत को नजरअंदाज न करें.
दर्द होना या गांठ बनना
अगर आपको बिना किसी वजह के लगातार दर्द हो रहा है या फिर शरीर के किसी हिस्से में गांठ दिखती है तो आपको देर न करते हुए डॉक्टर को दिखाना चाहिए. कैंसर एक रसायन छोड़ता है, जिस कारण दर्द का अनुभव होता है. इस कारण बेवजह होने वाले दर्द को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.
स्किन के रंग या फिर बनावट में अंतर आना
अगर आपकी स्किन के रंग और बनावट में असाधारण परिवर्तन देखने को मिलता है तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है. स्किन के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले तिल व मस्सों को भी आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
कैंसर से बचाव को अपनाएं ये उपाय
कैंसर से बचाव के लिए आपको प्राकृतिक चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. रिफाइंड ऑयल, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. फल और सब्जियों का अधिक सेवन करना चाहिए. कोशिश करें कि ऑर्गेनिक सब्जियों और फलों का सेवन करें. सूरज की सीधी किरणों से भी बचने का प्रयास करें. इसके साथ ही हेपेटाइटिस बी, एचपीवी आदि टीके लगवाएं. मेडिकल चेकअप कराते रहें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.