menu-icon
India Daily

सर्दियों में शहद खाने से मिलते हैं ये 6 फायदे

Benefits Of Eating Honey In Winter : शहद में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. इस कारण सर्दियों में इसका सेवन करने से सेहत को कई सारे लाभ मिलते हैं. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
honey
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • कई बीमारियों से होता है बचाव
  • स्किन और बालों के लिए भी है फायदेमंद

Benefits Of Eating Honey In Winter :  शहद काफी फायदेमंद होता है. यह हमारी सेहत के साथ ही स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, बी6 आदि कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस कारण इसका सेवन करने से कई सारी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. सर्दियों में अगर आप शहद का सेवन करते हैं तो इससे आपको कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है. शहद एक नेचुरल स्वीटनर है. इसके साथ ही इसमे कई सारे औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि सर्दियों में शहद का सेवन करने से कौन से फायदे मिलते हैं. 

इम्यूनिटी होती है बूस्ट

शहद में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंजाइम और विटामिन होते हैं. इस कारण इसका सेवन वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में शरीर की मदद करता है. इस कारण शहद का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. 

पाचन बनाए बेहतर

शहद में ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो भोजन को तोड़ने और पाचन को सुधारने में मदद करते हैं. ये एंजाइम आंत में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं. इस कारण शहद का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

स्किन के लिए है फायदेमंद

कई सौंदर्य उत्पादों में शहद का उपयोग किया जाता है. इसका उपयोग करने से स्किन ग्लो करने लगती है. इसके साथ ही यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी बचाता है. 

वेट मैनेजमेंट में है सहायक

शहद में प्राकृतिक रूप से शर्करा की मात्रा होती है. इस कारण इसको खाने से वेट कंट्रोल में रहता है. इसके साथ ही शहद का सेवन करने से मोटापा भी नहीं बढ़ता है. 

लो ब्लड प्रेशर की समस्या होती है दूर

सर्दी में शहद खाने से लो ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिलता है. इस कारण लो ब्लड प्रेशर के मरीजों को रोज एक चम्मच शहद का सेवन करना चाहिए. 

बालों के लिए भी है फायदेमंद

सर्दियों में बाल झड़ने की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. ऐसे में दही में शहद को मिलाकर बालों पर लगाने से बालों को पोषण मिलता है और झड़ने की समस्या दूर हो जाती हैं.