Green Tea: हमारे दैनिक जीवन की शुरुआत चाय के साथ होती है. लेकिन खाली पेट दूध वाली चाय पीना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. कुछ लोग दूध तो कुछ काली तो कुछ ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं. वजन घटाने के लिए अधिकतर लोग ग्रीन टी पीना ही पसंद करते हैं. फिटनेस के मामले में ग्रीन टी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है.
ग्रीन टी के सेवन से स्किन में निखार आता है, मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और शरीर में लंबे समय तक ऊर्जा बनी रहती है. हालांकि, हमें ये ध्यान रखना होगा कि हम चाय किस समय, कितनी मात्रा और कितनी मात्रा में पी रहे हैं. क्योंकि इसकी टाइमिंग औऱ क्वाटिंटी बहुत मायने रखती है.
सेहत के लिए ग्रीन टी जितनी फायदेमंद है उतनी ही नुकसानदायक भी है. अगर हम सही मात्रा और सही समय पर इसका सेवन नहीं करते इसके कई दुष्परिणाम हमें देखने को मिल सकते हैं. आइए ग्रीन टी से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
कुछ हेल्थ साइट के मुताबिक अगर खाली पेट ग्रीन टी पीने से पेट दर्द से निजात पाया जा सकता है. अगर आपके पेट में दर्द रहता है, एसिडिटी है, जलन रहती है, कब्ज की समस्या है तो खाली पेट ग्रीन टी का सेवन करना फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि, ध्यान रखें इसका ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. आपको उल्टी हो सकती है.
वजन घटाने के मामले में ग्रीन टी बहुत ही फायदेमंद है. सुबह नाश्ते से एक घंटे पहले इसका सेवन किया जा सकता है. एक दिन में 3 से 4 कप से ज्यादा ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए. अगर आप इसमें दूध और चीनी मिलाकर पीते हैं या खाने के तुरंत बाद ग्रीन टी पीते हैं तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. इसके ज्यादा सेवन से लीवर की समस्या हो सकती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
यह भी पढ़ें- अचार खाना है पसंद तो संभल जाइए, नहीं तो…