Most Expensive Fruits: दुनिया में महंगी चीजों की चर्चा होती रहती है. कपड़े, गाड़ी से लेकर महंगे-महंगे बंगलों की बातें होती रहती हैं. लेकिन दुनिया में ऐसे कई फल भी हैं, जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाए. इन फलों की इतनी कीमत है की आप उतने में महंगी-महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीद सकते हैं. तो आइए कुछ ऐसे महंगे फलों के बारे में जानते हैं जिनकी गिनती दुनिया के सबसे महंगे फलों में की जाती है.
युबारी खरबूजे के नाम बहुत से लोगों ने नहीं सुना होगा. इस फल की गिनती दुनिया के सबसे महंगे फलों में की जाती है. इसे जापान के होक्काइडो द्वीप में उगाया गया था. ग्रीनहाउस के नाम पर इसका नाम युबारी रखा गया था. आमतौर पर इसकी कीमत तो 10 लाख होती है. लेकिन एक बार इसे ऑक्शन में बेचा गया जहां इसे खरीदने के लिए एक खरीदार ने 24 लाख रुपये की बोली लगाई थी. इसलिए इसे दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक माना जाता है.
कहा जाता है कि दुनिया का सबसे महंगा अनानास इंग्लैंड में उगाया जाता है. इस अनानास को विशेष प्रकार के वातावरण में उगाया जाता है. इसे तैयार करने में 2 से 3 साल का समय भी लगता है. इस अनानास के लिए इंग्लैंड की जलवायु सबसे बेहतर मानी जाती है. ऐसा मन जाता है कि इसे उगाने में 1 लाख रुपये का खर्च आता है. वहीं इसके कीमत की बात करें तो यह 12 लाख के आसपास मिलता है.
डेंसुके तरबूज की गिनती दुनिया के सबसे महंगे तरबूजों में की जाती है. इस फल को जापान में उगाया जाता है. इसे काला तरबूज भी कहा जाता है. एक तरबूज का वजन लगभग 11 किलोग्राम होता है. एक साल में डेंसुके तरबूज की सिर्फ 100 पीस ही उगाई जाती है. डेंसुके तरबूज को उगाने के बाद इसकी नीलाम किया जाता है. इसकी कीमत 5 लाख रुपये के आसपास होती है.
आपने लोगों ने आम का सेवन तो किया ही होगा. भारत में की किस्म के आम पाए जाते हैं. लेकिन दुनिया में एक ऐसा आम भी है जिसे दुनिया के सबसे महंगे आम का दर्जा प्राप्त है. इस आम का नाम है मियाजाकी. यह एक जापानी फल है. स्वाद में बहुत ही मीठा होता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो एक आम की कीमत लगभग 1.5 लाख से 2 लाख रुपये के आसपास होती है.
सबसे महंगे फलों की सूची में रूबी रोमन अंगूर की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता है. इस अंगूर की गिनती दुनिया के सबसे महंगे फलों में होती है. इसका रंग लाल होता है. इसी वजह से इसे रूबी रोमन नाम से जाना जाता है. खबरों की मानें तो एक गुच्छे रूबी रोमन अंगूर की कीमत लगभग 10 लाख रुपये होती है.
नोट- यहां बताई गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है. हम किसी भी जानकारी के सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.