रोज रात चेहरे पर लगाएं ये चमत्कारी हरा कैप्सूल, त्वचा को रहेगी खिली-खिली और जवां!
Vitamin E Capsule Face Mask: विटामिन E की खासियत है कि यह त्वचा के लिए एक जबरदस्त टॉनिक है. इसको चेहरे पर लगाने से न केवल त्वचा में निखार आता है, बल्कि यह दाग-धब्बों, कील-मुंहासों और झाइयों को भी कम करता है. साथ ही, नींबू का रस एक नैचुरल क्लेंजर के रूप में काम करता है और स्किन की टैनिंग को भी दूर करता है.
Benefits Of Vitamin E Capsule: आजकल प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा पर दाग-धब्बे, झाइयां और समय से पहले बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने लगे हैं. अगर आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो चिंता न करें. बाजार के महंगे कॉस्मेटिक्स की जगह घर पर एक आसान और असरदार उपाय से आप अपनी त्वचा को फिर से निखार सकते हैं. यह उपाय है – विटामिन E और नींबू
विटामिन E की खासियत है कि यह त्वचा के लिए एक जबरदस्त टॉनिक है. इसको चेहरे पर लगाने से न केवल त्वचा में निखार आता है, बल्कि यह दाग-धब्बों, कील-मुंहासों और झाइयों को भी कम करता है. साथ ही, नींबू का रस एक नैचुरल क्लेंजर के रूप में काम करता है और स्किन की टैनिंग को भी दूर करता है.
कैसे बनाएं विटामिन E फेस पैक
- एक बाउल में 2 विटामिन E कैप्सूल डालकर उसका तेल निकालें.
- उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
- इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे तक छोड़ दें.
- बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
फायदे
- कोलेजन प्रोडक्शन: यह पैक आपकी त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है, जिससे त्वचा टाइट और यंग नजर आती है.
- सनबर्न से राहत: अगर आपकी त्वचा धूप से झुलस गई है, तो यह उपाय सनबर्न के असर को कम करता है.
- नई चमक: विटामिन E आपकी त्वचा को नैचुरल चमक और ताजगी देता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Also Read
- IPL 2025 Auction: कभी करोड़ों में बिकने वाले इन 5 बड़े खिलाड़ियों पर किसी ने नहीं लगाई फूटी कौड़ी, नाम जानकर नहीं होगा विश्वास
- 'मेरे पिता की तरह...' एआर रहमान संग अफेयर को लेकर मोहिने डे का फूटा गुस्सा; Video शेयर कर किया रिश्ते का खुलासा
- Kerala Rain: केरल में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी; साबरीमाला में तूफान का खतरा