Chocolate Day 2025: आज वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है जो 7 फरवरी को रोज डे से शुरू हुआ था. आज, 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाएगा. चॉकलेट डे पर लोग एक-दूसरे को चॉकलेट्स देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. कपल एक-दूसरे को चॉकलेट्स देकर रिश्तों की मिठास को और बढ़ाते हैं. हालांकि, चॉकलेट्स को आमतौर पर गिफ्ट्स के रूप में दिया जाता है. लेकिन इसे आप अपने डेसर्ट में भी शामिल कर सकते हैं और इस खास दिन को और भी खास बना सकते हैं
आज हम आपको कुछ स्वादिष्ट चॉकलेट डेसर्ट के बारे में बताएंगे जिन्हें आप चॉकलेट डे पर बनाकर अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
चॉकलेट लावा केक एक शानदार और लजीज डेसर्ट है. जिसे तोड़ने से चॉकलेट का लावा बाहर निकलता है. यह बाहर से डार्क चॉकलेट से बना होता है और अंदर का चॉकलेट बिल्कुल मेल्ट हो जाता है. आप पार्टनर को इसे वनीला आइसक्रीम या व्हिप्ड क्रीम के साथ सर्व करें.
चॉकलेट मूस एक हल्का और क्रीमी डेसर्ट है, जिसे व्हिप्ड क्रीम में चॉकलेट बेस मिलाकर तैयार किया जाता है. यह डेसर्ट पूरी तरह से मखमली होता है. आप इसे लिक्योर या चॉकलेट शेविंग्स, बेरीज या कारमेलाइज्ड नट्स से सजाकर अपने पार्टनर को सर्व कर सकते हैं.
अगर आप एक रोमांटिक और सादगी से भरपूर डेजर्ट चाहते हैं, तो ताजे स्ट्रॉबेरी को मेल्ट चॉकलेट में डुबोकर चॉकलेट-कोटेड स्ट्रॉबेरीज बना सकते हैं. फिर इन्हें कटे हुए नट्स, स्प्रिंकल्स या और चॉकलेट से सजाकर पेश करें. ये छोटे और स्वादिष्ट ट्रीट्स एक-दूसरे के साथ शेयर करने के लिए बिल्कुल सही हैं.
चॉकलेट ट्रफल्स छोटे और स्वादिष्ट चॉकलेट बाइट्स होते हैं, जिनके अंदर रिच गनाश सेंटर होता है. आप इन्हें लिक्योर, मसाले या फ्रूट प्यूरिज से फ्लेवर कर सकते हैं. इसके बाद इन्हें कोको पाउडर, क्रश्ड नट्स या और चॉकलेट में रोल करें. ये ट्रफल्स साधारण होने के बावजूद बहुत लग्जरीस होते हैं.
चीजकेक की क्रीमी टेक्सचर और चॉकलेट की गहरी समृद्धि एक बेहतरीन डेसर्ट का निर्माण करती है. इसे चॉकलेट क्रस्ट से बेस बना सकते हैं और चीजकेक को मेल्टेड चॉकलेट या कोको पाउडर से तैयार किया जा सकता है. इसे एक ग्लॉसी चॉकलेट गनाश या व्हिप्ड क्रीम से टॉप करें और इसका आनंद लें.