नई दिल्ली: फरवरी के महीने को शुरू हुए 6 दिन हो गए हैं ऐसे में अगर कल की बात करें तो कल 7 फरवरी है और कल से आशिकों का त्योहार शुरू होने वाला है. जी हां आपने बिल्कुल सही कहा कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. वैसे तो हर साल ये सब दिन मनाए जाते हैं लेकिन लोग इसको लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर किस दिन कौन सा दिन है तो आप घबराइए मत हम आपको आज पूरी लिस्ट बताएंगे कि किस दिन क्या पड़ रहा है.
7 फरवरी- Rose Day
अगर 7 फरवरी की बात करें तो इस दिन आप अपने पार्टनर को गुलाब देकर उनके साथ इसको मना सकते हैं. वैसे तो ये सब दिन सिर्फ आशिक ही मनाते हैं लेकिन ये आप अपने दोस्त, माता-पिता, भाई-बहन किसी के साथ भी मना सकते हैं लेकिन हर गुलाब का अपना मतलब होता है जो हम आपको बताएंगे.
लाल रंग का गुलाब - प्यार का इजहार करने के लिए दें.
गुलाबी रंग का गुलाब - दोस्ती को मजबूत करने के लिए दें.
पीले रंग का गुलाब - दोस्ती करने के लिए दें.
नारंगी रंग का गुलाब - किसी को पसंद करते हैं तो उसे दिल की बात कहने के लिए दें.
सफेद रंग का गुलाब - अगर किसी की को मनाना है तो उसे दें और माफी मांगे.