menu-icon
India Daily

कल से 'आशिकों के त्योहार' की शुरुआत, जानिए किस दिन है कौन सा डे?

कल से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कब कौन सा दिन है. आपको इस आर्टिकल में पूरी डिटेल मिल जाएगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
valentine day

नई दिल्ली: फरवरी के महीने को शुरू हुए 6 दिन हो गए हैं ऐसे में अगर कल की बात करें तो कल 7 फरवरी है और कल से आशिकों का त्योहार शुरू होने वाला है. जी हां आपने बिल्कुल सही कहा कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. वैसे तो हर साल ये सब दिन मनाए जाते हैं लेकिन लोग इसको लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर किस दिन कौन सा दिन है तो आप घबराइए मत हम आपको आज पूरी लिस्ट बताएंगे कि किस दिन क्या पड़ रहा है.

 7 फरवरी- Rose Day

 8 फरवरी- Propose Day
 9 फरवरी- Chocolate Day
 10 फरवरी- Teddy Day    
 11 फरवरी- Promise Day
 12 फरवरी- Hug Day
 13 फरवरी- Kiss Day
 14 फरवरी- Valentine's Day

अगर 7 फरवरी की बात करें तो इस दिन आप अपने पार्टनर को गुलाब देकर उनके साथ इसको मना सकते हैं. वैसे तो ये सब दिन सिर्फ आशिक ही मनाते हैं लेकिन ये आप अपने दोस्त, माता-पिता, भाई-बहन किसी के साथ भी मना सकते हैं लेकिन हर गुलाब का अपना मतलब होता है जो हम आपको बताएंगे.

valentine day
 

लाल रंग का गुलाब - प्यार का इजहार करने के लिए दें.
गुलाबी रंग का गुलाब - दोस्ती को मजबूत करने के लिए दें.
पीले रंग का गुलाब - दोस्ती करने के लिए दें.
नारंगी रंग का गुलाब - किसी को पसंद करते हैं तो उसे दिल की बात कहने के लिए दें.
सफेद रंग का गुलाब - अगर किसी की को मनाना है तो उसे दें और माफी मांगे.

  • 8 फरवरी को प्रपोज डे हैं इस दिन आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर उनके साथ इसे मना सकते हैं. प्रपोज करने का तरीका कुछ भी हो सकता है.
  • 9 फरवरी को लड़कियों का सबसे फेवरेट दिन है क्योंकि इस दिन चॉकलेट डे है और आप अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर विश कर सकते हैं.
  • 10 को टेडी डे है जिसमें आप अपने साथी के पसंद का टेडी देकर उन्हें विश कर सकते हैं.
  • 11 को आप अपने पार्टनर के साथ प्रामिस डे मनाए और उन्हें कुछ वादें करें.
  • 12 फरवरी को अपने पार्टनर को एक प्यारी सी हग देकर उन्हें विश करें.
  • 13 को किस डे हैं और इसके बाद 14 को वैलेंटाइन डे हैं जिस दिन आप अपने पार्टनर को अच्छा सरप्राइज दें.