menu-icon
India Daily

आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं छोटी-छोटी बाते, करें नजरअंदाज...रहेंगे खुशहाल 

कई बार लोग अपने पार्टनर पर शक करते रहते हैं जिसकी वजह से संबंधों में खटास आ जाती है. पार्टनर को खोने का डर इतना सताने लगता है कि ये आपके इनसिक्योरिटी की वजह बन जाता है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
love relation

Know Your Partner Feelings: कोई भी रिश्ता लंबे समय तक तभी चलता है जब अपसी समझ से मुश्किलों को हल कर लिया जाए. कपल के बीच लड़ाई होना और रिश्ते में उतार चढ़ाव आना आम बात है. लेकिन बुरे वक्त में रिश्ते को सफल बनाने का मूल मंत्र है एक दूसरे के साथ खड़े रहना. खुशहाल रिश्ते के लिए जरूरी है कि कपल के बीच भरोसा बना रहे. इसमें हल्की सी भी दरार पड़ने पर रिश्ता कमजोर हो जाता है. 

इनसिक्योरिटी की वजह

कई बार लोग अपने पार्टनर पर शक करते रहते हैं जिसकी वजह से संबंधों में खटास आ जाती है. पार्टनर को खोने का डर इतना सताने लगता है कि ये आपके इनसिक्योरिटी की वजह बन जाता है. रिश्ते में बढ़ती इनसिक्योरिटी आपके हंसते खेलते रिश्ते को तबाह कर सकती है. तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे अच्छे खासे संबंधों के बीच इनसिक्योरिटी पनप जाती है.

ऐसे पता करें आपका पार्टनर इनसिक्योर तो नहीं

- बार-बार बिना बात के अगर आपका पार्टनर आप पर शक करता है तो समझ जाइए वो रिश्ते को लेकर इनसिक्योर फील कर रहा है. इस बारे में आप उनसे बैठकर बात करें और उनके डर को दूर करें. 

- अगर आपका पार्टनर आपकी उपलब्धियों से जलने लगा है तो समझ जाइए वो इनसिक्योर फील कर रहा है. इस स्थिति में आपका पार्टनर आपको आपके दोस्तों से मिलने के लिए भी मना कर सकता है. 

- अगर आपका पार्टनर आपको कंट्रोल करने की कोशिश करने लगे तो समझ जाएं कि वो इनसिक्योर है. इस परिस्थिति में वो आपको बाहर जाने, किसी से बात करने में रोक टोक करने लग जाएंगे.

इनसिक्योर होने के पीछे हो सकती है ये वजह

भरोसा टूटना

अगर आप अपने पार्टनर से बार-बार झूठ बोलते हैं तो एक दिन ऐसा आएगा जब वो आपको रंगे हाथों पकड़ लेंगे. ऐसी स्थिति में दोबारा भरोसा बना पाना मुश्किल हो जाता है. किसी से धोखा मिलने के बाद या कोई रिश्ता टूटने के बाद इंसान अक्सर इनसिक्योर हो जाता है.

पास्ट अच्छा ना होना

कई बार ऐसा होता है कि हमने जिस व्यक्ति के लिए अपना पूरा समय दिया है वो हमें छोड़कर किसी और के पास चला जाता है. इस परिस्थिति से बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसा कोई पास्ट एक्सपीरियेंस होने की वजह से भी इंसान इनसिक्योर फील करने लगता है.

ऐसे सुलझाएं झगड़ा 

अगर आप अपने पार्टनर के साथ बार-बार लड़ते रहते हैं तो आपके पार्टनर के मन में ये बात आ सकती है कि शायद आप उनके साथ रहना नहीं चाहते हैं. रिश्ते को बरकरार रखना चाहते हैं तो लड़ाई के वक्त आप चुप रहें और बाद में जब आपके पार्टनर का माइंड कूल हो तो उनसे बात करें और झगड़े को सुलझाएं.