नई दिल्ली: सावन का पवित्र महीना चल रहा है जहां हर कोई भगवान शिव की भक्ति में लीन है. भगवान की अराधना के लिए कोई दिन या समय नहीं होता हैं लेकिन अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं तो सावन से अच्छा समय उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ नहीं है. भोले बाबा को सावन का महीना काफी प्रिय है और वो अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते है. अगर आप भगवान शंकर की अराधना के लिए सावन का व्रत रख रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी डिश बताएंगे जिसे आप इस दौरान खा सकते हैं क्योंकि अगर आप वर्किंग वुमेन हैं या फिर किसी पुरुष ने रखा हैं तो इनके लिए ये सारे डिश काफी स्वादिष्ट और अच्छे भी है जो कि कम समय में बन के तैयार हो जाएगा और आप इसे बना कर खा सकते हैं.
इन रेसेपी को बनाएं-
- सबसे पहले साबूदाना की खिचड़ी जो कि स्वादिष्ट और हेल्दी होती है. इसमें आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे आप अपने टेस्ट के हिसाब से चटपटा बना लें. यह काफी कम समय में बन के तैयार हो जाता है.
- आलू को पहले आप घी और हरे मिर्च के साथ छौंक लें इसके बाद आप इसमें दही मिला लें और इसको खाएं आपके खाने में एक अलग सा टेस्ट आ जाएगा. इसमें आप दही के अलावा नींबू भी मिला सकते है यह भी फ्राई आलू का टेस्ट बढ़ा देगा.
- मखाने की खीर काफी अच्छा और हेल्दी ऑप्शन हैं, जी हां आप इसको बना लें यह कम समय में और अच्छा बन जाता है. इसको आप खा लें तो आपका पूरा दिन पेट भरा-भरा लगेगा.
- इसके अलावा आप चाय के साथ मूंगफली को हल्का घी में फ्राई करके भी खा सकते हैं इससे आपके चाय में टेस्ट आ जाएगा और आपका पेट भी भरा रहेगा.