menu-icon
India Daily

मुंह के आसपास कलर हो गया है डार्क, अपनाएं ये जादूई घरेलू नुस्खे; तुरंत दिखेगा असर!

अगर मुंह के आसपास की त्वचा काली पड़ रही है, तो इसका कारण मेलनिन का बढ़ना हो सकता है. मेकअप से इसे छुपाया जा सकता है, लेकिन घरेलू नुस्खे इसे जड़ से ठीक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इससे छुटकारा पाने का घरेलू उपाय.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Upper Lips Darkness Removal Tips
Courtesy: Pinterest

Upper Lips Darkness Removal Tips: अगर आपके मुंह के आसपास की त्वचा काली पड़ रही है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पहले आपको इसकी असली वजह समझनी होगी. हमारी त्वचा में मेलेनिन नामक पिगमें* होता है, जो उसे रंग देता है और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. लेकिन जब मेलनिन का स्तर बढ़ जाता है, तो त्वचा पर काले धब्बे और पिगमेंटेशन दिखने लगते हैं.

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, हाइपरपिग्मेंटेशन मुख्य रूप से सूरज की रोशनी, हार्मोनल बदलाव, जलवायु और त्वचा की क्षति की वजह से होता है. इसके अलावा, कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिलाओं को मेलाज्मा (त्वचा पर गहरे धब्बे) की समस्या हो सकती है. अगर इस समस्या का सही समय पर इलाज न किया जाए, तो यह और बढ़ सकती है.  

हालांकि, इस समस्या को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लिया जाता है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को अंदर से साफ और प्राकृतिक रूप से चमकदार बना सकते हैं. आइए जानते हैं मुंह के आसपास की काली त्वचा को हटाने के 5 असरदार घरेलू उपाय.

नींबू

नींबू में कोलाजन को बढ़ाने और स्किन को नेचुरली ब्लीच करने की खूबी होती है. यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले नींबू का रस लें और उसमें शहद या दही मिलाएं.  इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा हल्की और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं.

बेसन

बेसन सदियों से त्वचा को साफ और निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह अतिरिक्त तेल को हटाता है और त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है. पोस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले बेसन में चुटकी भर हल्दी और कच्चा दूध मिलाएं. इसे मुंह के काले हिस्से पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा की रंगत निखरेगी और दाग-धब्बे कम होंगे.

प्याज का रस

प्याज में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स होते हैं, जो त्वचा की कोशिकाओं को स्वस्थ रखते हैं और एजिंग साइन को कम करते हैं. इसे अप्लाई करने के लिए प्याज का रस निकालें और उसमें थोड़ा पानी मिलाएं. कॉटन की मदद से इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और सूखने दें. फिर सादे पानी से धो लें.

आलू

आलू में विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को निखारते हैं और पिगमेंटेशन कम करते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आलू को कद्दूकस करें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं. चाहें तो आलू के पतले स्लाइस काटकर मसाज कर सकते हैं. इसके बाद 20 मिनट बाद पानी से धो लें.