menu-icon
India Daily

Hair Care Tips: शैंपू करने के बाद भी चिपचिपे रहते हैं बाल तो आजमाएं ये 3 चमत्कारी उपाय

Oily Hair Home Remedies: अगर आपके बालों में भी शैंपू के बाद ऑयल रह जाता है तो आप इन 3 घरेलु और आसान तरीके को आजमा सकते हैं. ये तीनों ही उपाय न सिर्फ आपके चिपचिपे बालों को ठीक करता है बल्कि उनमें साइन भी लाता है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Hair Care Tips: शैंपू करने के बाद भी चिपचिपे रहते हैं बाल तो आजमाएं ये 3 चमत्कारी उपाय

नई दिल्ली: आज के समय में जहां धूप और धुल से बालों की चमक गायब होती जा रही है, ऐसे में अगर शैंपू करने के बाद भी बाल ऑयली रह जाएं तो कहीं न कहीं आपका कॉन्फिडेंट डाउन हो जाता है. बालों की केयर करना हमारे लिए उतनी ही जरूरी है जितना स्कीन की केयर करना है. साफ और स्वस्थ बालों का असर हमारी पर्सनालिटी पर पड़ता है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि जितना हो सके बालों का ध्यान रखें. तो अगर बालों से जुड़ी आपको भी यही परेशानी है तो इसके लिए आप इन 3 घरेलू उपाय को ट्राई कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये उपाय घरेलु, आसान और कारगार भी हैं.

ग्रीन टी का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने बालों से एक्स्ट्रा ऑयल निकालना चाहते हैं तो ग्रीन टी का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपके बाल न सिर्फ हेल्दी रहेंगे, साथ ही ड्राई भी नजर आएंगे. इसके लिए आपको सबसे पहले एक टी बैग लेना और फिर इसे पानी से भरे बर्तन में उबालना है. इसके बाद इस पानी को किसी दुसरे बर्तन में छान लेना है. फिर आपको इस लिक्वीड को ठंडा होने के लिए रख देना है. अब इसे अपने बालों में लगाएं और 15 मिनट तक बालों को वॉश न करें. ऐसा हफ्ते में दो बार करने से भी आपको फायदा मिलेगा.

Untitled design (2)-102
 

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की उम्र को लेकर आनंद महिंद्रा ने कही ऐसी बात, किंग खान ने भी दिया तगड़ा जवाब

बालों में लगाएं एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर भी बालों के चिपचिपापन को दूर करता है. कई सारे ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट हैं, जिसमें एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपको वो प्रोडक्ट्स मार्केट से नहीं लेने हैं तो आप घर पर भी इसे बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर लेना है. इसके बाद इसमें पानी मिलाना है. फिर इसे अपने बालों में जड़ तक लगाना है. इसके इस्तेमाल से आपके बालों में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा. ध्यान रहें, इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार ही लगाएं.

Untitled design (3)-96
 

मुल्तानी मिट्टी भी है कारगर
बालों में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने के लिए मुल्तानी मिट्टी सबसे फायदेमंद है. इससे आपके बाल जड़ से मजबूत भी होते हैं. ऑयली हेयर के लिए ये सबसे बेस्ट नुस्खा है. इसके लिए आपको एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लेनी है और इसमें पानी मिलाना है. आप चाहे तो इसके साथ एलोवेरा जेल, रीठा पाउडर, गुलाब जल और दही भी मिला सकते हैं. बस फिर इसे अपने बालों में अप्लाई करना है.

Untitled design (4)-94
 

यह भी पढ़ें- OMG 2 Trailer: 'जब पूरी दुनिया करवट ले रही थी, हमारा सनातन धर्म दौड़ रहा था...' रिलीज हुआ OMG 2 का धमाकेदार ट्रेलर

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.