नई दिल्ली: आज के जमाने में कौन फैशनेबल नहीं दिखना चाहता है. हर कोई चाहता है कि वो स्टालिश दिखे. अब ऐसे में ठंड के समय अपने स्टाइल और ट्रेंड को मेंटेन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स देंगे जो कि आपको विंटर में भी फैशनेबल दिखाएगा. आज हम आपको कुछ विंटर शॉल्स के बारे में बताएंगे जो कि स्टाइलिश के साथ-साथ आपको वॉर्म भी रखेंगे. हर कोई आपके स्टाइल स्टेटमेंट की तारीफ करेगा.
इस शॉल की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसको एक तरह से नहीं बल्कि कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं. अलग-अलग ड्रेस पर अलग- अलग तरह से विअर करके अपने लुक को बढा दें, चलिए ऐसी ही कुछ स्टाइलिश शॉल्स के बारे में जानते हैं.
बात करें अगर बनारसी सिल्क शॉल की, तो यह काफी स्टाइलिश होते हैं. इसके फैब्रिक की बातक करें तो यह काफी सॉफ्ट होता है, जो आप काफी आराम से हैंडल कर सकते हैं, इस पर जरी का वर्क किया जाता है, जिससे ये आपके सिंपल लुक को भी खास बना देता है. इस तरह के शॉल्स साड़ियों या फिर सूट्स दोनों के साथ अच्छे लगते हैं.
चंदेरी सिल्क शॉल काफी लाइट वेट के होते हैं, इसके साथ ही यह शाइनी फिनिश की होते हैं. इस चंदेरी सिल्क शॉल को आप पार्टी के लिए भी चुन सकते हैं. इसके अलावा आप इसे जींस-टॉप, या फिर स्कर्ट-हाई नेक स्वेटर के साथ पेयर कर अपने ऑफिस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं.
महंगी शॉल अफोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है, ऐसे में फैशन के साथ समझौता करना किसी को नहीं पसंद है. ऐसे में हैंड वोवन की जगह प्रिंट कनी पश्मीना शॉल भी आप कम प्राइज में ले सकते हैं. ये वॉर्म होने के साथ कई अलग प्रिंट के साथ मिलता है जिसको आप कैजुअल से लेकर फॉर्मल आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकते हैं.