GenZ के वो मशहूर स्लैंग जो millennial को जानना जरूरी, क्या आप जानते हैं इनका मतलब
Top Slangs used by GenZ: स्लैंग वो शब्द होते हैं जिनका इस्तेमाल आम भाषा की अपेक्षा थोड़ा अनोखा और शॉर्टकट होता है. ये दोस्तों या एक खास ग्रुप के बीच समझी जाने वाली शॉर्टफॉर्म, रिफरेन्स और वर्डप्ले का मिश्रण होता है.
Top Slangs used by GenZ: स्लैंग वो शब्द होते हैं जिनका इस्तेमाल आम भाषा की अपेक्षा थोड़ा अनोखा और शॉर्टकट होता है. ये दोस्तों या एक खास ग्रुप के बीच समझी जाने वाली शॉर्टफॉर्म, रिफरेन्स और वर्डप्ले का मिश्रण होता है. ये बातचीत को मजेदार बनाता है और ग्रुप की पहचान भी बनाता है.
GenZ और मिलेनियल्स में क्या फर्क है?
उम्र का फासला तो साल बताते हैं, लेकिन GenZ (Gen Z) और मिलेनियल्स (Millennials) के बीच जिंदगी को देखने का नजरिया और बोलने का अंदाज थोड़ा अलग है. ये फासला सिर्फ उनके सोचने के तरीके से ही नहीं बल्कि उनकी जुबान से भी पता चलता है. दोनों ही जेनरेशन के लोग स्लैंग का इस्तेमाल करते हैं जो कि मजेदार है, लेकिन उसे समझने के लिए थोड़ा ध्यान देना जरूरी है.
कैसे GenZ और मिलेनियल्स में करें अंतर?
GenZ: 1997 के बाद जन्मे ये लोग टेक्नो-सेवी हैं, सोशल मीडिया के माहिर और ग्लोबल मुद्दों के प्रति जागरूक. उनकी स्लैंग वर्चुअल दुनिया से काफी जुड़ी होती है, जैसे "बूसीन" (बहुत अच्छा), "शूक" (हैरान) या "नो कैप" (सच बता रहा हूँ).
मिलेनियल्स: 1981 से 1996 के बीच जन्मे ये लोग टेक्नोलॉजी के साथ बड़े हुए हैं, क्रिएटिव हैं और दुनिया को बदलने की इच्छा रखते हैं. उनकी स्लैंग थोड़ी फ़ॉर्मल हो सकती है, जैसे "फुल ऑन" (पूरी तरह से), "Whatevs" (जैसा चाहे) या "OMG" (ओह माय गॉड).
वो मजेदार स्लैंग्स जो GenZ के बीच है मशहूर
हर जनरेशन की अपनी खास जुबान होती है, और उसे जज करने की बजाय समझने की कोशिश करनी चाहिए. आज हम कुछ मजेदार GenZ स्लैंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप जान सकते हैं. याद रखें, भाषा बदलती रहती है, इसलिए हमेशा सीखते रहें और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें!
बूसीन'(Bussin): इस स्लैंगा का इस्तेमाल किसी चीज को जबरदस्त अच्छा, लजीज या कमाल बताने के लिए किया जाता है. मिलेनियल्स इसके लिए ओवर द टॉप बट हार्मलेस का इस्तेमाल करते हैं. जैसे, "वो पिज्जा तो बूसीन था, यार!"
सस' (Sus): इस स्लैंग का मतलब संदिग्ध, झूठा या भरोसेमंद नहीं होना होता है. मिलेनियल्स इस शब्द की जगह स्केची या शेडी का इस्तेमाल करते हैं. शायद GenZ इस स्लैंग को थोड़ा छोटा और ज्यादा कैची महसूस करते हैं. जैसे, "ये ऑफर मुझे थोड़ा सस लग रहा है..."
नो कैप'(No cap): ये स्लैंग सच बताने और झूठ नहीं बोलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मिलेनियल्स अपनी भाषा में इसकी जगह फॉर रियल या फिर डेडएस का इस्तेमाल करते हैं जो कि काले लोगों के स्लैंग से पनपा था. इसको ध्यान में रखते हुए GenZ की ओर से इस्तेमाल किया जाने वाला स्लैंग ज्यादा बेहतर लगता है. जैसे, "नो कैप, ये फिल्म तो कमाल थी!"
फ्लीक'( Fleek): इस स्लैंग का इस्तेमाल किसी चीज को लाजवाब, शानदार या बहुत अच्छा दिखने पर इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि मिलेनियल्स इसे थोड़ा आउटडेटेड मान सकते हैं क्योंकि अब वो स्नैच्ड और ऑन फ्लीक एंड ऑफ का इस्तेमाल करने लगे हैं. जैसे, "वो शर्ट पर आप बहुत फ्लीक लग रहा है!"
शूक'(Shook): इस स्लैंग का इस्तेमाल हैरानी, चौंक जाने या अवाक रह जाने की भावना को बताने के लिए होता है. ये मिलेनियल्स की वोकैबलरी में भी इसी तरह से ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन GenZ इसका इस्तेमाल सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही चीजों में करते हैं. जैसे, "जब मैंने टिकट जीता, तो मैं पूरी तरह से शूक हो गया था!"
कुछ बोनस स्लैंग्स जिनके बारे में जानना है जरूरी
यहां कुछ बोनस स्लैंग्स भी हैं जो कि GenZ के बीच काफी लोकप्रिय है. इसमें यीट'(Yeet) जिसका मतलब फेंकना, निकालना, या खुशी में चिल्लाना होता है तो वहीं पर वोक'(Woke) का इस्तेमाल सामाजिक अन्याय और असमानता के बारे में जागरूक करने के लिए होता है. गुच्ची'(Gucci) का इस्तेमाल अच्छा, ठीक है, बढ़िया के लिए किया जाता है तो वहीं पर लो की/हाई की'(Lowkey/Highkey) का इस्तेमाल गुपचुप/जाहिर के लिए किया जाता है. GenZ पीरियडट'(Periodt) स्लैंग का इस्तेमाल जोर देने या फिर आखिरी फैसला बताने के लिए करते हैं.
ये दोनों जनरेशन लगातार एक-दूसरे से सीखती हैं और स्लैंग का आदान-प्रदान भी होता है. तो कभी ये कहना मुश्किल होता है कि कौन सी स्लैंग किस जनरेशन की है. ये दोनों ही जिंदगी को मजेदार बनाने और अपनेपन का एहसास दिलाने में काम आती हैं. आखिर में, बातचीत का मकसद आपस में जुड़ना होता है, तो स्लैंग को इसी मकसद के साथ इस्तेमाल करें!