ऊनी कपड़ों पर निकल आए हैं रोएं, अपनाएं ये 5 सुपर ईजी ट्रिक्स, कपड़ें लगेंगे एकदम नए जैसे!

Tips To Remove Lint From Clothes: सर्दियों में ऊनी कपड़ों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अगर ध्यान न दिया जाए तो कपड़ों में रोएं आ जाते हैं, जिससे कपड़े पुराने लगने लग जाते हैं. हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने ऊनी कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं और उन्हें फिर से नया जैसा बना सकते हैं.  

Pinterest

Tips To Remove Lint From Clothes: सर्दियों में ऊनी कपड़ों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अगर ध्यान न दिया जाए तो कपड़ों में रोएं आ जाते हैं, जिससे कपड़े पुराने लगने लग जाते हैं. खासकर सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनने के बाद या गलत डिटर्जेंट के इस्तेमाल से रोएं जल्दी आते हैं.लेकिन घबराइए नहीं हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने ऊनी कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं और उन्हें फिर से नया जैसा बना सकते हैं.  

कंघी का करें यूज: आप एक पतली कंघी का इस्तेमाल करके ऊनी कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं. जैसे आप अपने बालों में कंघी करते हैं, वैसे ही कंघी को कपड़े पर चलाएं. इससे कपड़ों में फंसी रोएं कंघी में फंस जाएगी और आसानी से बाहर निकल जाएगी. 

रेजर 

आप पुराने रेजर का इस्तेमाल भी ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए कर सकते हैं. इसको वैसे ही चलाएं जैसे आप चेहरे पर शेविंग करते हैं. रेजर से कपड़े की ऊन साफ हो जाएगी और रोएं भी हट जाएंगे.

आयरन 

आयरन का इस्तेमाल भी ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए एक बेहतरीन तरीका है. जब आप आयरन करते हैं तो कपड़ों में फंसी ऊन जलकर हट जाती है. इसे धीरे-धीरे चलाएं और रोएं को आसानी से हटा लें. 

रोएं का रिमूवर 

आजकल बाजार में रोएं रिमूवर (Lint Remover) भी उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल आप आसानी से ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए कर सकते हैं. इसे कपड़े पर घुमाते हुए दबाएं और सारी रोएं निकाल लें. यह तरीका सबसे आसान और असरदार है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.