menu-icon
India Daily

सर्दियों के मौसम में नहाने के बाद करें ये काम, बिना ड्रायर के सूख जाएंगे बाल

सर्दी के मौसम में बाल धोना एक चुनौती है और फिर इन्हें सुखाना बड़ी समस्या. हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से हेयर डैमेज और हेयर फॉल का खतरा बढ़ जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि बिना ड्रायर के आप बाल कैसे सुखा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
hair

Tips To Dry Hair:  उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है. ऐसे में जिन लड़कियों के बाल लंबे हैं उनके लिए परेशानी बढ़ गई है. ठंड के मौसम में पहले तो बाल धोना परेशानी वाला काम है ये तब और मुश्किल तब हो जाता है जब बाल सुखाने के लिए आपके पास ड्रायर ना हो. ड्रायर की मदद से बाल जल्दी सूख जाते हैं और ठंड से भी बचाव हो जाता है. लेकिन क्या हो अगर आपके पास ड्रायर ना हो. तो चलिए आपको बताते हैं कि बिना हेयर ड्रायर के आप सर्दियों में बाल कैसे सुखा सकते हैं.

किस तौलिये का करें इस्तेमाल?

बिना ड्रायर का इस्तेमाल किए अगर आपको बाल सुखाने हैं तो आप माइक्रोफाइबर तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बाल जल्दी तो सूख ही जाएंगे साथ ही ये तौलिए बालों को डैमेज होने से भी बचाते हैं. माइक्रोफाइबर तौलिये से बालों को सुखाने के लिए आप बालों को इसमें अच्छे से लपेट लें और धीरे- धीरे हल्के हाथों से तौलिए से बालों को सुखाएं.

कॉटन के कपड़े का करें इस्तेमाल 

बालों को जल्दी सुखाने के लिए आप कॉटन के किसी कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉटन के कपड़े पानी को अच्छे से और ज्यादा जल्दी सोख लेते हैं और इससे बालों को भी कोई नुकसान नहीं होता है.

मोटे दांत वाली कंघी का करें इस्तेमाल 

शैंपू करने के बाद बालों को ऐसे ही छोड़ने की जगह आप मोटे कंघी से बालों में कंघी करें. इससे बालों से एक्स्ट्रा पानी निकल जाता है और बाल जल्दी सूखते हैं. इसके अलावा आप शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं. कंडीशनर लगाने से बालों को पोषण मिलता है साथ ही बालों का वेट कम हो जाता है जिस वजह से बाल जल्दी सूख जाते हैं.

गीले बाल होते हैं कमजोर 

नहाने के बाद बालों का पानी बाथरूम में ही निचोड़ दें. इसके बाद बाहर आकर इसे बेहतर तरीके से सुखा लें. बाल सुखाने के लिए हमेशा सही ब्रश चुनें. गीले बालों में मोटे दांत वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें. गीले बाल ज्यादा कमजोर होते हैं ऐसे समय कंघी करने से हेयर फॉल का खतरा बढ़ जाता है.