नई दिल्ली: मकर सक्रांति जो कि हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. ऐसे में हर कोई इसको मनाने की तैयारी में लगा हुआ है. हालांकि, कई जगह 15 जनवरी को भी मकर सक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाता है उस दिन को लोग मकर सक्रांति मनाते हैं. इस दिन सूर्य की उपासना की जाती है. ऐसे में हर कोई अपने परिवार वालों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देता है.
मकर सक्रांति की बात करें तो इसको हर कोई अलग-अलग तरह से मनाता है. अगर हम यूपी साइड की बात करें तो यहां पर खिचड़ी खाकर इसे मनाया जाता है. वहीं अगर बिहार साइड जाएं तो वहां चूरा दही तिल के लड्डू, लाई के लड्डू वगैरह खाया जाता है. हालांकि, तिल के लड्डू हर जगह कॉमन है. अब ऐसे में इस दिन एक चीज और जो सबसे ज्यादा की जाती है वो हैं पतंग उड़ाना, लड़के आपको पतंग उड़ाते हुए काफी दिखेंगे, इस दिन पूरा आसमान पतंग से भरा रहता है. ऐसे में पतंग उड़ाते समय काफी घटनाएं भी होती है इसलिए इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें जब आप पतंग उड़ाए तो..
पतंग उड़ाते समय ये ध्यान रखें कि जहां आप पतंग उड़ा रहे हैं वहां बहुत ज्यादा स्पेस हो वरना गिरने का डर ज्यादा रहता है. आपको हमेशा खुली जगह जैसे छत, मैदान या फिर पार्क में पतंग उड़ानी चाहिए.
पतंग की ऊंचाई को नियंत्रित करने में हवा अहम रोल निभाती है इसलिए, पतंग उड़ाने से पहले आप हवा की दिशा का ध्यान रखें.
पतंग उड़ाते समय धूप का चश्मा जरूर पहनें क्याेंकि सूरज की सीधी किरणें आपकी आँखों के लिए खराब हो सकती है.