menu-icon
India Daily

Eye Sight Food: ये सुपरफूड आपकी आंखों के लिए हैं वरदान, आज ही डाइट में करें शामिल

Eye Sight Food: आंखें हमारे शरीर का एक अनमोल हिस्सा हैं, जिनका सही देखभाल करना बहुत जरूरी है. आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते स्क्रीन टाइम, नींद की कमी और पोषण की कमी के कारण आंखों की रोशनी तेजी से कमजोर हो रही है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
eye sight
Courtesy: x

आंखें हमारे शरीर का एक अनमोल हिस्सा हैं, जिनका सही देखभाल करना बहुत जरूरी है. आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते स्क्रीन टाइम, नींद की कमी और पोषण की कमी के कारण आंखों की रोशनी तेजी से कमजोर हो रही है. ऐसे में, सही आहार का सेवन करना आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकता है. यहां कुछ सुपरफूड्स के बारे में चर्चा की जा रही है, जो आपकी आंखों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक, केल, ब्रोकली जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन जैसे कैरोटिनॉइड्स से भरपूर होती हैं. ये तत्व आंखों की सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं और मैकुलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद के जोखिम को कम करते हैं. इन सब्जियों को अपने डाइट में शामिल करना न भूलें.

खट्टे फल

संतरा, नींबू, आंवला और स्ट्रॉबेरी जैसे खट्टे फल विटामिन सी के लिए अच्छे स्रोत माने जाते हैं. ये आंखों से फ्री रेडिकल्स को हटाने में मदद करते हैं और कार्निया को मजबूत बनाते हैं. रोजाना इन फलों का सेवन करने से आपकी आंखों की सेहत में सुधार हो सकता है.

नट्स और सीड्स

अखरोट, बादाम और अलसी के बीजों में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों के लिए बेहद फायदेमंद है. ये ड्राई आई सिंड्रोम को कम करने और आंखों की सूजन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इन्हें अपनी डाइट में शामिल करना न भूलें.

बेरीज

स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और रसभरी जैसे बेरीज एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं. ये आंखों की रोशनी को सही बनाए रखने में सहायक होते हैं. इनके सेवन से आंखों में होने वाली कई समस्याओं को कम किया जा सकता है.

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉयड्स आंखों की रोशनी को बनाए रखने और मोतियाबिंद से लड़ने में मदद करते हैं. एक टुकड़ा डार्क चॉकलेट आपकी डाइट में शामिल करने से आंखों के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है.

बीन्स और दालें

बीन्स और दालें भी आंखों की रोशनी को सुधारने में मददगार होती हैं. इनमें प्रोटीन, फाइबर और आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो आंखों की सेहत को बनाए रखते हैं.

टोफू

टोफू में मौजूद अमीनो एसिड और विटामिन ई आंखों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में सहायक होते हैं. इसे भी अपने भोजन में शामिल करें.