नई दिल्ली: आजकल के दौर में पेट दर्द होना सामान्य है. समय ने भोजन नहीं करना या जंक फुड खाने से अक्सर लोगों को पेट दर्द का सामना करना पड़ता है. लेकिन हर दर्द का कारण एसिडिटी या जंक फुड नही् होता है. खासतौर पर अगर वो दर्द पेट के दाहिने हिस्से में हो तो आपको ज्यादा परेशान कर सकता है, क्योंकि उस हिस्से में कई दूसरे ऑर्गन भी होते हैं. ऐसे में दर्द के कई कारण हो सकते हैं. आइये आपको बताते हैं, पेट के राइट साइड में दर्द के 5 मुख्य कारण-
1.अपेंडिसाइटिस
जब शरीर में मौजूद अपेंडिक्स नाम का अंग संक्रमित हो जाता है, तब अपेंडिसाइटिस नाम की बीमारी होती है. इसमें पहले पेट दर्द नाभि के पास शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे नीचे की तरफ बढ़ता है. अगर किसी को अपेंडिसाइटिस हो जाए तो 24 घंटे के भीतर ही वो असहनीय दर्द महसूस करता है. इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते तो अपेंडिक्स फट जाता है.
2.पथरी
गुर्दे की पथरी एक गंभीर समस्या साबित हो सकती है. इसमें पीठ से निचले दाहिने पेट तक दर्द फैलता है. गुर्दे की पथरी के पीड़ित लोग असहनीय दर्द महसूस करते हैं, हालांकि, आमतौर पर इससे जीवन को कोई खतरा नहीं होता है.
3.गॉलब्लाडर
पेट के दाहिने हिस्से में दर्द का एक बड़ा कारण गॉलब्लाडर की समस्या हो सकती है. सूजन की वजह से यह परेशानी उल्टी और मतली में भी तबदील हो जाती है.
4.लिवर
लिवर से जुड़ी बीमारियां, जैसे हेपेटाइटिस या लिवर फोड़ा, पेट दर्द का एक कारण हो सकते हैं. लिवर की परेशानी का सबसे सामान्य लक्षण पीलिया, थकान और टॉयलेट का बदला रंग होता है.
5.आंत की समस्या
आंत की परेशानी से भी इंसान पेट दर्द झेलता है. आंत से जुड़ी गंभीर बीमारियां जैसे आईबीएस, क्रोहन रोग या डायवर्टीकुलिटिस भी इसके कारण हो सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.