खुद को Delhi Girl बोलना कर दीजिए बंद, अगर कभी नहीं की है इन जगहों पर शॉपिंग
Delhi Shopping Market: दिल्ली अपने स्ट्रीट फूड के साथ-साथ शॉपिंग के लिए खूब फेमस है. आमतौर दिल्ली लड़कियों की कुछ पसंदीदा जगहें हैं जहां वे शॉपिंग करना पसंद करती हैं.अगर आप दिल्ली गर्ल हो तो क्या आपने कभी इन जगहों पर शॉपिंग की है. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.
Delhi Famous Shopping Places: दिल्ली में बड़े होने का मतलब है कि आपके कुछ पसंद के स्टोर होंगे जहां आमतौर पर आप शॉपिंग करने या खरीदने जाते होंगे. दिल्ली शहर जीतना अपने स्ट्रीट फूड के फेमस है उतना ही शॉपिंग के लिए जाना जाता है. दिल्ली में बचपन से रहने वाली सभी लड़कियों को दिल्ली की बेस्ट शॉपिंग जगहों के बारे में अच्छे से जानकारी होती है.
आमतौर पर दिल्ली गर्ल्स अपनी गैंग के साथ सहज में पियर्सिंग करवाने या Forever 21 में शॉपिंग करने जरूर गई होंगी. अगर आप दिल्ली गर्ल हो तो क्या आपने नीचे दी गई जगहों पर शॉपिंग की है. आइए जानते हैं इन शॉपिंग जगहों के बारे में .
मीना बजार
मीना बजार (Meena Bazaar)दिल्ली की सबसे पॉपुलर मार्केट में से एक है. यहां शॉपिंग करने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है. आमतौर पर दिल्ली की लड़कियां स्कूल फेयरवेल और शादियों के लिए मीना बाजार से शॉपिंग करती हैं. दिल्ली के राजौरी गार्डन में मौजूद मीना बजार में आपको खूबसूरत और शानदार साड़ी आराम से मिल जाएगी.
सिलोफर
सिलोफर (Silofer) एक छोटी स्टोर है लेकिन यंग जनरेशन के बीच बहुत पॉपुलर है. यह स्टोर अपने चांदी और सोने के ज्वेलरी के लिए जाना जाता है जो सही कीमतों पर बेचे जाते हैं. उनके पास चांदी की बालियां, अंगूठियां, कंगन और चेन का भी शानदार कलेक्शन है. इसके अलावा आप यहां बॉडी पियर्सिंग भी करवा सकते हैं.
सेफोरा
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले नोएडा सेक्टर 18 में मौजूद सेफोरा (Sephora) में दौरा करना बेहद जरूरी है. हमेशा आपको सेफोरा में शानदार कलेक्शन मौजूद रहता है. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि आप एक बार तो अपने दोस्तों के साथ सेफोरा आए होंगे.
वेस्ट साइड
करोल बाग में मौजूद वेस्ट साइड स्टोर कम दाम में शानदार कपड़ों के लिए जानी जाती है. यहां आपको कपड़े और जूतो के अलावा कई फैशन एक्सेसरीज कम कीमत में मिल जाएगी. इस स्टोर पर कपड़ों की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है.
W फॉर वूमेन
सुंदर इंडियन कपड़ों और आपके खूबसूरत कुर्तो के लिए W स्टोर खूब पॉपुलर है. यहां आपको शानदार ट्रेडिशनल कपड़े आराम से मिल जाएंगे. दिल्ली की हर महिला एक बार यहां शॉपिंग करने जरूर आती हैं.
Also Read
- 'इतनी मोटी, ये कैसी हिरोइन', मोटापे पर झेले ताने, फैट से सुपर फिट कैसे हुईं भूमी पेडनेकर? नोट कर लें ये टिप्स
- 'रोहित, तू रन मत बना वरना मुझे गाली पड़ेगी,' विराट कोहली की बैटिंग देख हो गई Memes की भरमार
- अंधेरा कमरा, खाली जेब और उधार की किताबें, जब सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने क्रैक किया UPSC, दिल छू लेगी यह कहानी