Delhi Assembly Elections 2025

Relationship Tips: इन 5 गलतफहमियों से टूट जाते हैं सालों पुराने रिश्ते, लड़ाई-झगड़ा और ब्रेकअप तक पहुंच जाती है बात

Relationship Tips: किसी भी मजबूत रिश्ते के लिए पार्टनर के साथ खुलकर बात करना बेहद जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे वो 5 टिप्स, जो मजबूत करेंगी आप दोनों का रिश्ता और दूर होंगी गलतफहमियां.

Srishti Srivastava

Relationship Tips: आज के दौर में रिश्ता बनने और टूटने में वक्त नहीं लगता. ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा पार्टनर मिल जाए जो वाकई आपकी कद्र करता हो और आपसे प्यार करता हो तो फिर आपको भी उनके साथ रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए. एक छोटी सी गलतफहमी भी सालों पुराने रिश्ते को तबाह कर देती है. ऐसे में जरूरी है पार्टनर के साथ बैठकर बात करना और मन में पैदा हुए सवालों के जवाब लेना. इस बात से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है कि कई गलतफहमियों को अगर लंबे समय तक क्लियर न किया जाए तो परिणाम दर्द भरा होता है. तो आइये आपको बताते हैं वो 5 गलतफहमियां, जिन्हें आपको बिना देरी किए अपने पार्टनर के साथ मिलकर दूर कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Dev Anand House: बच्चों ने क्यों बेचा देवानंद का 73 साल पुराना घर, जानें कितने करोड़ में हुई डील 

मन की बात समझना
कपल्स अक्सर एक-दूसरे से ये शिकायत करते हैं, 'तुम मेरे मन की बात नहीं समझते.' लेकिन  उन्हें ये समझना चाहिए कि किसी के मन की बात बिना बताए समझना सभी के लिए इतना आसान नहीं होता है. अगर आपका पार्टनर आपके मन की बात नहीं समझ पाता तो झगड़ा करने का बजाय आपको उनसे खुलकर दिल की बात करनी चाहिए.

नजरअंदाज करना सीखें
पार्टनर ने गुस्से में या चिड़चिड़ापन में कुछ कह  दिया और फिर आप उस बात का बोझ सीने पर लिए घुमते है तो इससे आपके रिश्ते में दरार आती है. ऐसे में जरूरी है कि उनके बात करें और बेमतलब की बातों को नजरअंदाज करें.

यह भी पढ़ें- आजादी के 70 साल बाद भी हर दिन इन परेशानियों का सामना करती हैं भारतीय महिलाएं, खुलेआम जिक्र करने में है संकोच

इरादों को समझना
लंबे समय तक किसी के साथ रहने से उनके इरादों का अंदाजा लग जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप ये उम्मीद लगा लें कि आपका पार्टनर हर बार आपके इरादों को बिना कहे समझ जाएगा.

जरूरत को समझें
आपने प्यार जताया, सही किया.. लेकिन क्या आपके पार्टनर को वो प्यार समझ आया? पार्टनर की लव लैग्वेज और जरूरत को समझना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Dry Fruit Benefits: ऐसे खाएं काजू-किशमिश और बादाम, शुगर होगा कंट्रोल, मिलेंगे अनगिनत फायदे

फैसला न थोपे
अपनी मर्जी के मुताबिक काम करना गलत नहीं है लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से उनकी मर्जी नहीं पुछते तो ये गलत है. शादी हो या रिलेशनशिप, किसी भी रिश्ते में पार्टनर की रजामंजी बेहद जरूरी है. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.