Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी अपने बिजनेस के साथ-साथ ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए भी पहचाने जाते हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन बड़े धूमधाम से मनाई है. अब अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी के दिन करीब होने पर अंबानी परिवार ने इंविटेशन कार्ड मेहमानों को देना शुरू कर दिया है.
इसी के चलते अनंत और राधिका का शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपल का शादी का इंविटेशन कार्ड लाल रंग के बॉक्स में है जिसमें एक चांदी का मंदिर है और उसमें गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा माता की सोने की मूर्तियां मौजूद हैं. इसके अलावा ऑरेंज कलर का बॉक्स भी शामिल जिसके ऊपर विष्णु भगवान की तस्वीर बनी हुई है और आसपास भगवान विष्णू के श्लोक लिखे हुए हैं.
VIDEO | Wedding invitation card of Anant Ambani and Radhika Merchant as shared by one of the card recipients.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/PA8vs66I2T
बॉक्स को खोलते ही एक तरफ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का घर वैकुंठ की तस्वीर बनी हुई है. बता दें, जैसे ही आप बॉक्स खोलेंगे तो आपको भगवान विष्णु के मंत्र सुनाई देंगे. दूसरी तरफ दो और छोटे बॉक्स रखे हुए हैं. जिसमें में से एक गोल्डन कलर के बुक के रूप में शादी का कार्ड है. गोल्डन बुक को खोलते हुए गणेश भगवान का फ्रेम नजर आएगा. दूसरे पेज पर राधा-कृष्ण का फ्रेम है और दूसरी तरफ निमंत्रण पत्र है. इसके अलावा पर्सनल टच देने के लिए परिवार के तरफ से मेहमानों के लिए हैंड रिटन लेटर भी मौजूद है.
Unboxing the wedding card for Anant Ambani and Radhika Merchant's world's costliest wedding! pic.twitter.com/p3GnYSjkp2
— DealzTrendz (@dealztrendz) June 26, 2024
इसी तरह से गोल्डन बुक में हर एक वेडिंग इवेंट के लिए अलग-अलग कार्ड दिखाई देते हैं. वहीं, दूसरे बॉक्स में भगवान विष्णु और हिंदू देवताओं की शानदार मूर्तियां हैं. शादी के इनविटेशन बॉक्स में नीला रंग में सुंदर पश्मीना शॉल भी है. सोशल मीडिया पर यह शॉल काफी लोगों का पसंद आ रही है.