Symptoms Of Stroke: ऐसे करें स्ट्रोक अटैक से पहले दिखने वाले इन लक्षणों की पहचान, सतर्कता से बच सकती है जान

Stroke Attack: पिछले कुछ सालों में भारत में स्ट्रोक के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. खासतौर पर बढ़ती उम्र के लोगों में इसका ज्यादा खतरा देखा जाता है.

Manish Pandey

Stroke Attack: आज कल स्ट्रोक अटैक एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है. बुजुर्गों में स्ट्रोक का खतरा ज्यादा देखने को मिलता है. किसी भी मरीज में स्ट्रोक आने से पहले कुछ खास लक्षण दिखने लगते हैं. लेकिन अक्सर जानकारी की कमी के कारण हम इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो हमारे लिए कई बार जानलेवा साबित हो जाता है. 

स्ट्रोक अटैक क्या होता है?

दिल की ही तरह हमारे दिमाग को भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है. दिल दिमाग तक ऑक्सिजन पहुंचाता है और जब खून के थक्के या रक्तस्राव के कारण दिमाग की अर्टरिज को ऑक्सीजन पहुँचने में दिक्कत होती है तो स्ट्रोक अटैक आता है. स्ट्रोक आने पर शरीर में लकवा मार जाता है, यानि शरीर का एक तरफ का हिस्सा काम नहीं करता है. वहीं, इसमें बोलने और समझने में परेशानी, शरीर का संतुलन बिगड़ना, देखने में परेशानी और भ्रम या भटकाव की परेशानी होती है. 

स्ट्रोक के लक्षण

स्ट्रोक से पहले दिखने वाले इन लक्षणों की पहचान करना जरूरी है. इससे आप मरीज की जान बचा सकते हैं. आइए जानते हैं स्ट्रोक अटैक से पहले नजर आने वाले कुछ सिंपटम्स के बारे में. 

कमजोरी 

स्ट्रोक अटैक आने से पहले मरीज को अत्यधिक कमजोरी महसूस होती है. मरीज के हाथ-पैर में कमजोरी हो सकती है. मरीज का एक हाथ या शरीर के अन्य सुन्न पड़ सकते हैं. इन लक्षणों की पहचान कर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

बोलने-समझने में दिक्कत होना 

स्ट्रोक से पीड़ित व्यक्ति को बोलने और समझने में दिक्कत हो सकती है. स्ट्रोक की वजह से दिमाग भ्रमित हो जाता है, जिसकी वजह से मरीज का अपनी भाषा और जुबान पर नियंत्रण नहीं रहता है. 

असंतुलन 

स्ट्रोक के कारण मरीज के दिमाग का एक भाग या पूरा शरीर प्रभावित हो सकता है, जिसकी वजह से मरीज खुद पर से संतुलन खो बैठता है. जिसकी वजह से व्यक्ति चलने में  असमर्थ  हो जाता है. 

सिरदर्द

कभी-कभार सिर में दर्द होना सामान्य है लेकिन अचानक से सिर में तेज दर्द होना स्ट्रोक के मुख्य लक्षण हो सकते हैं. इसलिए लगातार सिर में होने वाले दर्द को इग्नोर नहीं करना चाहिए. मरीज को सिर दर्द के साथ अन्य लक्षण भी महसूस हो सकते हैं, जैसे कि सिरदर्द के साथ उल्टी, चक्कर आना और चेतना की कमी महसूस होना आदि. 

आँखों की समस्या 

स्ट्रोक की वजह से दिमाग को ऑक्सीजन पँहुचने में दिक्कत होती है, जिसकी वजह से आँख से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. आँख की रोशनी का कम होना व्यक्ति को अचानक से एक या दोनों आंखों में धुंधला या काला दिखाई देना इसके लक्षण हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.