अगर आप सोचते हैं कि मर्द सिर्फ अपनी प्रेमिका या बीवी से सबसे ज्यादा लगाव रखते हैं तो आप गलत हो सकते हैं. हाल ही में एक ब्रिटिश सर्वे ने सबको हैरान कर दिया है. इस सर्वे के अनुसार, 75 प्रतिशत ब्रिटिश पुरुष गर्लफ्रेंड नाई या हेयर स्टाइलिस्ट के लिए ज्यादा वफादार हैं. 28 प्रतिशत पुरुषों ने भी कहा है कि अगर वह अपने नाई को छोड़कर किसी और के पास हेयरकट करवाएं तो उन्हें बहुत ज्यादा गिल्ट होता है.
वहीं, इस मामले में महिलाओं के आंकड़े थोड़े अलग हैं. सर्वे के मुताबिक, केवल 15 प्रतिशत महिलाओं ने ये कहा है कि वो हेयर स्टाइलिस्ट को छोड़ने पर इतना गिल्ट में नहीं रहेंगी जितना किसी रिलेशनशिप को तोड़ने पर.
अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों है? एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके पीछे है सालों की जान-पहचान, भरोसा और रूटीन का अहम रोल. एक अच्छा नाई न सिर्फ बाल काटता है बल्कि वो एक थैरेपिस्ट, दोस्त और कभी-कभी तो परिवार की तरह हो जाता है.
सोशल मीडिया पर इस सर्वे को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आया है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'मैं अपने बार्बर से शादी करने वाला हूं, 18 साल से हर 3 हफ्ते में उसी के पास जा रहा हूं.' एक और ने कहा, 'मेरे बॉयफ्रेंड को उसके नाई का खून का ग्रुप, ट्रॉमा और वाईफाई पासवर्ड भी पता है, लेकिन मेरे बर्थडे का नही.'
इस सर्वे ने एक ऐसी सच्चाई को उजागर कर दिया है जिसे लोग हमेशा से महसूस तो कर रहे थे, लेकिन अब पहली बार किसी ने उसे डेटा के रूप में सामने रखा है.