menu-icon
India Daily

छोड़े पार्लर का झंझट, घर पर Steam Facial कर पाएं गजब का ग्लो; जानें आसान तरीका

आज के दौर में लोगों की लाइफ बहुत बिजी हो गई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना पार्लर जाए कैसे अपने चेहरे को निखार सकते हैं और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Steam Facial
Courtesy: Pinterest

Steam Facial: हमारी लाइफ इतनी फास्ट हो गई है कि पार्लर जाने के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल हो गया है. इसकी वजह यह है कि लोगों की लाइफ बहुत बिजी हो गई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना पार्लर जाए कैसे अपने चेहरे को निखार सकते हैं और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

चेहरा साफ करें: स्टीम फेशियल लेने से पहले आपका चेहरा पूरी तरह से साफ होना चाहिए. इसके लिए माइल्ड फेसवॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा से तेल, गंदगी और मेकअप पूरी तरह से निकल जाए.

चेहरे को क्लींजर से साफ करें

साफ और फ्रेश स्किन पर स्टीम का असर ज्यादा असरदार होता है. क्लींजर से चेहरा साफ करने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं जिससे स्टीम का असर और बढ़ जाता है. अगर आप डबल क्लींजिंग प्रोसेस अपनाते हैं तो इससे चेहरा गहराई से साफ होता है और स्टीम का असर और भी बेहतर हो जाता है.

चेहरे पर स्टीम लें

एक टेबल पर गर्म पानी का बर्तन रखें और अपने चेहरे को उससे करीब 8 से 10 इंच की दूरी पर रखें. ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गर्म न हो. अब अपने सिर पर एक बड़ा तौलिया रखें ताकि भाप बाहर न निकले और सीधे आपकी त्वचा तक पहुंचे. चेहरे को तौलिए से ढकने से भाप केंद्रित हो जाती है और इसका त्वचा पर अधिक प्रभाव पड़ता है.

फेस मास्क लगाएं

भाप लेने के बाद आपकी त्वचा पूरी तरह से आराम महसूस करती है और अब फेस मास्क लगाने का सही समय है. फेस मास्क न केवल त्वचा के पोर्स को टाइट करता है है बल्कि त्वचा को गहराई से नमी, पोषण और चमक भी प्रदान करता है. यह आपकी त्वचा की रंगत और बनावट को बेहतर बनाता है और आपका चेहरा ताजगी और चमक से भर जाता है.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.