Ameesha Patel: 48 की उम्र में भी 28 जैसी लगती हैं गदर की 'शकीना', जानें इनकी खूबसूरती का राज
Ameesha Patel: अमीषा पटेल बला की सुंदर हैं और उनकी सुंदरता को देख हर कोई चाहता है कि उनके जैसी ग्लोइंग स्किन, ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं कि वो अपनी स्किन के लिए क्या करती हैं.
नई दिल्ली: बी टाउन की कई ऐसी अदाकाराएं हैं जो भले ही 40 के ऊपर की है लेकिन उनकी खूबसूरती को देख आप भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकती है. इस लिस्ट में गदर की शकीना यानी अमीषा पटेल का नाम शामिल है. अभिनेत्री 48 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस को देख ये कह पाना मुश्किल हैं कि वो इतने साल की है.
अब उनको देखकर हर किसी के मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर वो इतनी खूबसूरत कैसे हैं. तो चलिए आज हम इनके ब्यूटी का सीक्रेट जानते हैं जो बहुत कम लोग को पता है. आप भी जान लीजिए वरना बाद में आप कहेंगे कि हमने आपको बताया नहीं है.
अमीषा पटेल की खूबसूरती का राज
जब अमीषा से उनकी सुंदरता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अपने चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए किचन इंग्रीडिएंट्स की हेल्प लेती है. वह अपने डाइट के साथ-साथ अपने चेहरे पर घरेलू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है.
अमीषा ने बताया कि वह एक चुटकी हल्दी और बेसन को दूध या दही के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेती हैं और चेहरे पर लगाती हैं. अमीषा का कहना है कि वह अपने चेहरे को केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूर रखती हैं. केमिकल चेहरे को खराब करते हैं इसलिए जितना हो घरेलू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
इसके अलावा अमीषा ने बताया कि वह कच्चे दूध से अपने चेहरे को साफ भी करती हैं और अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करना नहीं भूलती हैं. इन सबके अलावा अमीषा ने बताया कि अपनी डाइट पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा.
Also Read
- फोन स्क्रीन बार-बार हो जाती है Blank? बिना सर्विस सेंटर जाएं घर पर ऐसे करें ठीक
- Abhishek-Aishwarya: जब ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी के ठीक एक दिन पहले एक्ट्रेस जाह्नवी ने काटी थी अपनी नस, हुआ था बवाल
- 2022 में रामनाथ कोविंद ने किया था सम्मानित, आखिर सड़क पर सब्जी बेचने को क्यों 'मजबूर' हैं पद्मश्री विजेता?