menu-icon
India Daily

DOLO खाने वाले हो जाएं सावधान, जा सकती है जान! US के डॉक्टर ने दी चेतावनी, जानें इसके गंभीर दुष्परिणाम

Side Effects of Dolo 650mg paracetamol: भारत के लोगों जब भी किसी भी प्रकार का दर्द होता है तो अधिकतर लोग एक डोलो 650mg की एक टेबलेट खा लेते हैं. इसे खाने से पहले वह डॉक्टर से सलाह भी नहीं लेते. लेकिन उन्हें पता नहीं कि इसका क्या दुष्परिणाम हो सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Side Effects of Dolo 650mg paracetamol US Doctors Warns
Courtesy: Social Media

Side Effects of Dolo 650mg paracetamol: भारत में DOLO-650 का नाम लगभग हर घर में जाना-पहचाना है. सिर दर्द हो, बुखार या बदन दर्द हो. लोग अक्सर बिना डॉक्टर की सलाह के इस गोली का सेवन कर लेते हैं. लेकिन अब विदेशी डॉक्टरों ने इसके दुष्परिणामों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. अमेरिका में रहने वाले गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉक्टर पलानियप्पन मणिक्कम, जिन्हें सोशल मीडिया पर Dr Pal के नाम से जाना जाता है, ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- "Indians take Dolo-650 like it’s Cadbury Gems." हिंदी में इसका मतलब है- भारतीय लोग इसे ऐसे खाते हैं जैसे ये कोई टॉफी हो."

ये बात सुनने में भले ही मजाक लगे, लेकिन इसके पीछे गंभीर सच्चाई छिपी है. इस ट्वीट के बाद हजारों लोगों ने माना कि वे DOLO-650 का इस्तेमाल सिर्फ बुखार ही नहीं, बल्कि थकान, तनाव और कई बार तो "सिर्फ एहतियात के लिए" भी करते हैं. DOLO-650 में 650 मिलीग्राम पैरासिटामोल होता है, जो सामान्यत: मिलने वाली 500 मिलीग्राम की गोली से ज्यादा है. कोरोना महामारी के दौरान यह दवा बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाई गई. खासतौर पर टीकाकरण के बाद आने वाले बुखार और दर्द को कम करने के लिए इसका जमकर सेवन हुआ.

लिवर और किडनी पर पड़ सकता है असर

डॉक्टरों का कहना है कि पैरासिटामोल का बार-बार और बिना जरूरत के सेवन करने से लिवर पर गंभीर असर पड़ सकता है. ज्यादा मात्रा में लेने पर यह दवा शरीर के लिए जहरीली भी साबित हो सकती है. लंबे समय तक इसके सेवन से किडनी पर भी दुष्प्रभाव हो सकते हैं.

बिना सलाह दवा लेना खतरनाक

भारत में बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां लेने की प्रवृत्ति आम है. यही कारण है कि DOLO-650 जैसी दवाएं लोग आराम से मेडिकल स्टोर से खरीद लेते हैं और जब चाहे तब खा लेते हैं. लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यह आदत जल्द ही गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है.

DOLO-650  का सेवन करते समय किन बातों का रखें ध्यान

  1. DOLO-650 या किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
  2. हल्के बुखार या दर्द में घरेलू उपायों से शुरुआत करें. पैरासिटामोल लेते समय शराब के सेवन से बचें.
  3. बार-बार पैरासिटामोल लेने की बजाय समस्या की जड़ को समझें.
  4. लिवर और किडनी की नियमित जांच कराएं, खासकर अगर आपने लंबे समय तक दवाएं ली हैं.
  5. पैरासिटामोल युक्त अन्य दवाओं के साथ मिश्रण न करें.

डिस्क्लेमर: बीमार पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लिए बगैर किसी भी दवा का सेवन करना जोखिमभरा साबित हो सकता है. किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.