Mandir In Delhi-NCR: नवरात्रि का पर्व हर साल भक्तों के लिए एक खास अवसर लेकर आता है. इन नौ रातों में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. कई जगहों पर शाम के वक्त जागरण और डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है. नवरात्रि के मौके पर कई लोग व्रत रखते हैं और मां दुर्गा की पूजा करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है.
इसके अलावा कई लोग नवरात्रि के मौके पर माता रानी के मंदिरों के भी दर्शन करने जाते हैं. ऐसे में अगर दिल्ली में रहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां दिल्ली-एनसीआर में मौजूद कई ऐसे मंदिरों के बारे में बताया गया है जहां आप दर्शन करने जा सकते हैं.
दिल्ली के प्रीत विहार में स्थित गुफा वाली माता मंदिर को वैष्णो देवी मंदिर के समान माना जाता है. यहां हर साल नवरात्रि और अन्य त्योहारों पर भव्य सजावट की जाती है. यह मंदिर 140 फीट लंबा है, जहां आप माता के पिंडी के दर्शन कर सकते हैं. अगर आप अष्टमी के दिन माता के दर्शन करने की सोच रहे हैं, तो यह जगह बेहतरीन है.
लोकेशन: J8R2+6CW, जी ब्लॉक, प्रीत विहार, नई दिल्ली
समय: सुबह 5:30 से 12 बजे और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित नौ देवी दुर्गा माता मंदिर में माता के सभी नौ रूपों की पूजा होती है. अगर आप पूरी नवरात्रि में कहीं दर्शन नहीं कर पाए हैं, तो यहां एक ही दिन में सभी रूपों के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर भक्तों के बीच बहुत प्रसिद्ध है और अष्टमी के दिन अवश्य जाएं.
लोकेशन: सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश
समय: सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक
गुरुग्राम में शीतला माता मंदिर का इतिहास 500 साल पुराना है. यह मंदिर ऐतिहासिक महत्व रखता है और यहां आकर आपको एक अद्भुत अनुभव मिलेगा. अगर आप अष्टमी के दिन एक ऐतिहासिक स्थान पर माता के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह मंदिर आपके लिए आदर्श है.
लोकेशन: शीतला माता रोड, मसानी गांव, सेक्टर 6, गुरुग्राम, हरियाणा
समय: सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.