Ananya Panday At Winter Wonderland Bash: जामनगर में राधिका अंबानी की ग्रैंड क्रिसमस पार्टी में अनन्या पांडे ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा. मशहूर डिजाइनर टोनी वार्ड के डिजाइन किए गए इस गाउन ने अनन्या को पार्टी का स्टार बना दिया. यह गाउन Fall/Winter 2024-25 Couture कलेक्शन का हिस्सा है और इसे खासतौर पर फेस्टिव ग्लैमर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
इस वाटर ग्रीन गाउन में परत-दर-परत ड्रेपिंग की गई है, जिससे इसमें खूबसूरत कट-आउट्स बने हुए हैं. इसका कोशर नेकलाइन डिजाइन और हाई-स्लिट इसे बोल्ड और ग्लैमरस लुक देता है. गाउन का जर्सी फैब्रिक इसे बेहद आरामदायक बनाता है, जबकि इसकी क्रिस-क्रॉस वेस्ट डिटेलिंग अनन्या की खूबसूरत सिल्हूट को और उभारती है.
गाउन का मेटैलिक शीन और सॉफ्ट वाटर ग्रीन कलर पार्टी के विंटर वंडरलैंड थीम के साथ बिल्कुल मेल खा रहा था. अनन्या ने अपने लुक को मिनिमल रखते हुए हल्के एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने लुक को छोटे ब्रेसलेट्स और सिंपल ईयररिंग्स के साथ पूरा किया, जिससे उनकी ड्रेस का ग्लैमर और निखर कर सामने आया.
अनन्या का मेकअप भी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट था. उन्होंने ड्यूई बेस, सॉफ्ट पिंक ब्लश और ग्लॉसी लिप्स के साथ अपना लुक पूरा किया. उनके सिग्नेचर ब्लो-ड्राइड वेव्स उनके कंधों पर खूबसूरती से लहराते नजर आए.
टोनी वार्ड कूट्योर पहनकर अनन्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे उभरती हुई फैशन आइकन हैं. हर इवेंट पर उनकी मौजूदगी और उनके फैशन चॉइस उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाते हैं. उनका यह बोल्ड और एलीगेंट लुक लंबे समय तक चर्चा में रहेगा.