menu-icon
India Daily

दुनिया से खत्म हो जाएगा घातक इबोला, वैज्ञानिकों के हाथ लग गया दवा का ये फॉर्मूला!

Ebola Virus Prevention: वैज्ञानिकों ने अफ्रीकी महाद्वीप में तबाही मचा चुके इबोला वायरस को क्योर करने के लिए एक शोध किया है जिसमें उनके हाथ बड़ी सफलता लगी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ebola Virus

Ebola Virus Prevention: वैज्ञानिकों ने जानलेवा इबोला वायरस से बचाव के लिए एक नया तरीका खोजा है.  इसकी मदद से वायरल बीमारी को रोकने के लिए जरूरी दवाओं की खोज करने में सफलता हासिल होगी. हालिया रिपोर्ट इस बात पर भी प्रकाश डालती है कि उप-सहारा अफ्रीका में ज्यादातर लोगों को प्रभावित करने वाला यह घातक वायरस यूबिकिटिन नामक मानव प्रोटीन के साथ कैसे संपर्क स्थापित करता है. 

कनाडा में मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अध्ययन के सह-लेखक राफेल नजमानोविच ने कहा, हमने इबोला वायरस वीपी35 प्रोटीन और यूबिकिटिन चेन के बीच संबंधों का अध्ययन किया है. इसके लिए हमने  कम्प्यूटेशनल तरीकों का उपयोग किया है. 

प्रोफेसर ने बताया कि हमारी टीम द्वारा उन्नत कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग ने एक वायरल प्रोटीन, वीपी 35 और मानव कोशिकाओं में यूबिकिटिन श्रृंखलाओं के बीच बाइंडिंग इंटरफेस की पहचान की है जो दोनों के बीच इंटरैक्शन को बाधा पहुंचा सकते हैं. जिससे इबोला वायरस को धीमा करने में सक्षम नई दवाओं के डिजाइन का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.

इबोला एक प्रकार का वायरल रक्तस्रावी बुखार है जो इबोलावायरस जीनस के वायरस की कई प्रजातियों के कारण होता है. इसके लक्षण फ्लू जैसे शुरू होते हैं लेकिन गंभीर उल्टी, रक्तस्राव और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं में बदल जाते हैं. 

रिसचर्स ने कहा कि पीएलओएस बायोलॉजी जर्नल में पब्लिश निष्कर्ष वायरस को लेकर हमारी समझ को और अधिक प्रभावी करता है. रिसर्च में वायरस कैसे काम करता है और इसका उपचार कैसे किया जा सकता है इस बारे में भी आशाजनक तरीके से बताया गया है. 

शोधकर्ताओं ने कहा कि अपने विनाशकारी प्रकोप और उच्च मृत्यु दर के लिए कुख्यात इबोला वायरस सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है. यह अध्ययन इबोला वायरस नेचर की जटिलताओं को उजागर करता है. यह स्टडी इस प्रक्रिया में शामिल प्रमुख प्रोटीन और मार्गों पर भी प्रकाश डालती है. अध्ययन के प्रमुख निष्कर्षों में से एक VP35 के लिए एक अतिरिक्त इंटरैक्शन की पहचान हुई है जो एक बहुक्रियाशील वायरल प्रोटीन है जो वायरल की प्रतिकृति में केंद्रीय भूमिका निभाता है.