Richest Indian Women Roshni Nadar: एचसीएल के संस्थापक शिव नादर की बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा अब भारत की तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं. उन्हें अपने पिता की 47% हिस्सेदारी मिली, जिससे उनकी नेटवर्थ में भारी वृद्धि हुई. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस उत्तराधिकार योजना के बाद रोशनी का नाम भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हो गया. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोशनी अब 12 बिलियन डॉलर की एचसीएल टेक्नोलॉजीज के रणनीतिक फैसलों की जिम्मेदारी संभालेंगी.
उत्तराधिकार प्रक्रिया और रोशनी की भूमिका
आपको बता दें कि इस ट्रांसफर से पहले, शिव नादर के पास एचसीएल कॉर्प और वामा दिल्ली में 51% हिस्सेदारी थी. एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, ''उत्तराधिकार को सुव्यवस्थित करने के लिए एक पारिवारिक व्यवस्था के तहत यह हस्तांतरण किया गया है, जिससे कंपनी की स्थिरता बनी रहेगी.''
रोशनी नादर का करियर और शिक्षा
वहीं रोशनी नादर शिव नादर की इकलौती संतान हैं. 2020 में, उन्होंने एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन का पद संभाला. वह शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करता है. रोशनी ने वसंत वैली स्कूल, दिल्ली से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और फिर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, अमेरिका से संचार और फिल्म निर्माण में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद, उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया.
शिव नादर और किरण नादर का योगदान
बताते चले कि शिव नादर, जिन्हें आईटी इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है, भारत के अग्रणी बिजनेसमैन हैं. साथ ही उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. बता दें कि किरण नादर, उनकी पत्नी, एक जानी-मानी कला संग्राहक और परोपकारी हैं. वह किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट की संस्थापक भी हैं.
रोशनी की कुल संपत्ति और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति
अब रोशनी भारत की तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं. भारत के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में नाम दर्ज.