Republic Day 2025: भारत 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. हर साल इस दिन, हम भारतीय संविधान के गठन और देश की एकता व विविधता का जश्न मनाते हैं. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड इस खास दिन का मुख्य आकर्षण है. यह परेड भारत की सांस्कृतिक धरोहर, सैन्य शक्ति और तकनीकी उपलब्धियों को दर्शाती है. अगर आप दिल्ली में मौजूद नहीं हैं या परेड स्थल तक नहीं जा सकते, तो आप इसे घर बैठे टीवी या ऑनलाइन देख सकते हैं. आइए जानते हैं परेड से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.
26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा. यह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है. .यहां विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां दिखाई जाएंगी. भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों की परेड और उनके कौशल का प्रदर्शन भी होगा.
गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए टिकटों की बिक्री 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक हुई थी. हालांकि, अगर आप टिकट नहीं खरीद पाए हैं, तो 23 जनवरी 2025 को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल की परेड देखने का ऑप्शन है. ड्रेस रिहर्सल की टिकट13 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक उपलब्ध हैं. रिजर्व सीट की कीमत 100 रूपये है और अनरिजर्व की 20 रूपये है. टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in का उपयोग किया गया था.
दूरदर्शन चैनल पर गणतंत्र दिवस परेड का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर भी परेड की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. आप चाहें तो यूट्यूब पर, दूरदर्शन नेशनल और ऑल इंडिया रेडियो के चैनल्स पर परेड का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. भारत के प्रमुख समाचार चैनल्स सुबह 9:30 बजे से परेड का ब्रॉडकास्ट करेंगे.
दिल्ली मेट्रो परेड स्थल तक पहुंचने का सबसे आसान और सस्ता साधन है. कर्तव्य पथ का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन उद्योग भवन (येलो लाइन) और सेंट्रल सेक्रेटेरियट मेट्रो स्टेशन (येलो और वायलेट लाइन का इंटरचेंज) है.
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग का समय चूक गए हैं, तो चिंता न करें. दिल्ली के विभिन्न टिकट काउंटरों से ऑफलाइन टिकट खरीदे जा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक पहचान पत्र (ID Proof) ले जाना होगा.