Relationship Tips: समय इतना बदल गया है कि आज के जमाने में ईमानदार और वफादार पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल है. लॉयल पार्टनर मिलना अब आसान बात नहीं है. एक अच्छे और वफादार पार्टनर में कई खूबियां होती है लेकिन धोखेबाज ब्वॉयफ्रेंड या पति में ऐसी बुराई देखने को मिल सकती हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा न होगा. अगर ब्वॉयफ्रेंड लॉयल न हो तो बार-बार झगड़े और ब्रेकअप होते रहते हैं.
ऐसे लोग न केवल धोखेबाज होते हैं बल्कि चालबाज भी हो सकते हैं. हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करने लग जाते हैं. साथ में आपको इमोशनल ब्लैकमेल भी करते हैं. ऐसा रिलेशनशिप आपके लिए लाइफ और हेल्थ के लिए खराब साबित हो सकता है. यहां हम आपको धोखेबाज पार्टनर की ऐसी निशानियों के बारे में बताएंगे जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है या नहीं.
अगर आपको पता करना है कि पार्टनर आप से झूठ नहीं बोल रहा है और वफादार है तो उनसे डिटेल में सवाल पूछें. डिटेल में सवाल पूछने पर वह कंफ्यूज हो जाएंगे और आपको सच का पता आसानी से लगा सकते हैं.
जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसकी आवाज में हिचकिचाहट मालूम पड़ती है. यह पता करने के लिए आपको बहुत ध्यान से उनकी आवाज पर गौर करना पड़ेगा. लेकिन इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर आप से झूठ बोल रहा है या फिर बेवकूफ बना रहा है.
अगर आपका पार्टनर झूठ बोल रहा होता है तो वह काफी डिटेल में कहानी बताता है. आमतौर जब लोग झूठ बोलते हैं, उनकी बात सच लगे इसलिए वह बात काफी डिटेल में बताने लग जाते हैं. साथ में टॉपिक के बाहर की बातें भी बताते हैं.
जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह सवाल पूछने पर देर बाद जवाब देता है. वह समय इसलिए लगाते हैं क्योंकि वह झूठ को कैसे छिपाएं इसके बारे में सोचने लग जाते हैं. अगर आपका पार्टनर भी कुछ इसी तरह से जवाब देता है तो शायद वो वफादार नहीं है.