menu-icon
India Daily

सहा नहीं जा रहा Breakup का पेन? फॉलो करें ये पांच टिप्स, दर्द और पसंदीदा मर्द दोनों को चुटकियों में भूल जाएंगी आप!

ब्रेकअप बहुत चुनौतीपूर्ण होते हैं. आपको अंदर से तोड़ कर रख देता है. लेकिन खुद को संभालना होगा. इश पेन से बाहर निकलने के कई तरीके हैं. उस वक्त लगेगा की जीवन खत्म हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है. ये बस एक वक्त होता है जो कि चला जाता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Can't bear the pain of breakup? Follow these five tips, you will forget both the pain and your favor
Courtesy: Pinterest

आज कल लोग जितनी रफ्तार से प्यार में पड़ते हैं उतनी ही तेजी से और बुरी तरह से दिल भी टूट जाता है. जब भी किसी का हार्ट ब्रेक होता है तो उसके टुकड़े जैसे दिल को छल्ली करने लगते हैं. फिर उससे जो दर्द होता है उससे कई लोग उभर नहीं पाते हैं. कई प्रेमी डिप्रेशन में चले जाते हैं तो कुछ लोग अपनी जान तक ले लेते हैं. कुछ लोग सालों साल तक मूवऑन नहीं कर पाते हैं तो वहीं आपको जो छोड़ कर गया है वो अपनी लाइफ मजे से जी रहे होते हैं. ये देख कर दिल टूटने वाले को और बुरा लगता है. लेकिन आप भी अपने एक्स से बाहर आ सकती हैं बिना ज्यादा मेहनत के. 

हमारी  सलाह मानें तो आप इस दर्द को बहुत ही आसानी से भूल सकते हैं. उसके लिए बस आपको खुद को शान्त रखना होगा और खुद पर ध्यान देना होगा. यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप भी लाइफ में आगे क्या बहुत आगे बढ़ सकती हैं और खुश रह सकती हैं. 

ऐसे हो अपने एक्स से मूव ऑन?

हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी ऐसे दौर से गुजरे हैं. जब कोई रिश्ता खत्म हो जाता है. कुछ भी करने का मन नहीं करता है. मन करता है दिनभर सोते रहें और रोते रहें. किसी से बात ना करें. ना किसी से मिलने का मन करता है ना सजने संवरने को दिल करता है. लगता है जैसे सब कुछ खत्म हो गया है. अगर आप भी इसी फेज से गुजर रहे हैं तो आपको यहां हम टिप्स बता रहे  हैं जिससे आप ब्रेकअप से उभर सकते हैं. 

  1. सबसे पहले जिस दिन आपका ब्रेकअप हो उसी दिन टेक्स्ट, मैसेज, फोटोज, वीडियोज या फिर ऑडियो रिकॉर्डिंग, कपड़े ऐसी कोई भी चीज जो आपको अपने एक्स से जोड़े उसे खत्म कर दें.
  2. एक रूटीन सेट करें जिसमें सुबह जल्दी उठने से लेकर रात को सोने तक की सारी डिटेल्स को शामिल करें.
  3. एक्सरसाईज करें. 
  4. खाने-पीने का चार्ट तैयार कर लें. 
  5. अगर आप जॉब करते हैं तो अपने काम पर फोकस करें. लेकिन ये नहीं कि काम के चक्कर में अपना ध्यान रखना भूल जाएं. ऐसा करने से फिर कोई फायदा नहीं होगा. वर्क प्लेस पर सबसे बात करें, अकेले-अकेले ना रहें. घुल मिल कर रहें. 
  6. नए-नए दोस्त बनाएं. 
  7. लोगों से बात करें. कई बार हम जब दूसरों की लाइफ को सुनते हैं तो अपने पेन को भूल जाते हैं. लेकिन ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपसे नेगेटिव बातें करते हैं. 
  8. अच्छी किताबें पढ़ें.
  9. शॉपिंग करें.
  10. अपनी पसंद के कपड़े पहने. जब हम अच्छे दिखते हैं तो दिल खुद खुशी की और भागने लगता है. अंदर से अच्छा फील होता है. 
  11. लड़ाई झगड़ों से दूर रहें
  12. कहीं घूमने जाएं. 
  13. अच्छी नींद लें. बिना किसी चीज केीपरवाह किए.
  14. हर दिन सुबह उठकर मिरर में खुद को देख कर कहें 
  •  आप बेस्ट हैं
  •  आप बहुत खूबसूरत हैं और आप बहुत सारा प्यार डिजर्व करते हैं.