पीएम मोदी बन गए योगगुरु? देखिए कैसे AI के सहारे सिखा दिया ताड़ासन, फायदे भी जान लीजिए
PM Modi Tadasana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पर पेस्ट किया है जिसमें ताड़ासन करने के तरीके और फायदे के बारे में बताया है. पीएम मोदी ने अपने एनिमेटेड वर्जन में वीडियो को शेयर किया है. बता दें, ताड़ासन करने से शरीर को कई गजब के फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं ताड़ासन के कुछ फायदे के बारे में.
Benefits Of Tadasana: योग शरीर और सेहत को स्वस्थ रखने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. कई योग आसन करने से आपको एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीने में मदद मिलती है. उनमें से एक ताड़ासन है. ताड़ासन एक संस्कृत शब्द है जहां ताड़ा का मतलब पर्वत होता है और आसन का मतलब आसन है. बता दें, ताड़ासन कई नामों से जाना जाता है. अंग्रेजी में इसे माउंटेन पोज या ट्री पोज कहा जाता है. ताड़ासन करने से शरीर को कई फायदे होते हैं.
ताड़ासन की महत्वता को बताते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ताड़ासन' का अपने एनिमेटेड वर्जन में एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में 'ताड़ासन' किस तरह से किया जाता है और इसके फायदे के बारे में बताया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है, "ताड़ासन को सही तरीके से करने से आप कई अन्य आसनों का अभ्यास आसानी से कर पाएंगे". आइए जानते हैं ताड़ासन करने के कुछ फायदे के बारे में.
कैसे करें ताड़ासन
पीएम मोदी ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में ताड़ासन करने के तरीके के बारे में भी बताया है. उन्होंने बताया कि योग करने के लिए सबसे पहले हाथ को शरीर के बगल में रखकर सीधे खड़े हो जाएं. इसके बाद अपने हाथों को सिर के ऊपर उठाएं. इसके बाद उंगलियों को बंद करते हुए एड़ियों को ऊपर उठाएं. यहां आप अपने शरीर को जितना स्ट्रेच कर सकते हैं उतना करें. इस पोजिशन में थोड़ी देर के लिए बने रहें और सांस छोड़ते हुए वापस नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं.
ताड़ासन के फायदे
अगर आप रेगुलर ताड़ासन करते हैं तो शारीरिक और मानसिक संतुलन बैलेंस रहता है. शरीर के पास्चर में सुधार आता है. इसके साथ पैरे के जांघ और घुटने मजबूत हो जाते हैं और पेट भी टोंड होने में मदद मिलती है. ताड़ासन करने से रीढ़ की हड्डी स्ट्रेच होती हैं जिसकी वजह से उसकी बीमारी दूर हो सकती है. वहीं, एनर्जी बढ़ती है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है.
Also Read
- T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत 4 टीमों की धमाकेदार एंट्री, इन 2 देशों का सफर खत्म
- NEET में दिए गए ग्रेस मार्क रद्द, 23 जून को दोबारा परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा? पढ़ें अहम बातें
- G7 Summit: इटली जिस शहर में जा रहे हैं पीएम मोदी, क्या है उसकी खासियत, Apulia में कहां-कहां घूमें? यहां जानिए हर बात