Home Remedies To Remove Pigeons : आम तौर पर बहुत से लोग कबूतर की वजह से परेशान हो जाते हैं. क्योंकि कबूतर उनके छत या बालकनी में आकर गन्दा भी करते हैं साथ ही अपना अड्डा भी बना लेते हैं. लेकिन इसके कुछ उपाय भी हैं जिसको करने से कबूतर भूल कर भी आपके बालकनी में नहीं आएगा.
कबूतर के आने से परेशान रहने वाले लोग के लिए ये 5 पौधे इस समस्या से निजात दिला देते हैं. कई बार लोगों का छत या बालकनी कबूतरों का केंद्र हो जाता है. ऐसे में आप अपने बलकनी और छतों पर इन पौधे को लगाएं.
1. नरगिस का फूल- ये देखने में भी खूबसूरत होता है. हालांकि इसकी खुशबू कबूतरों को पसंद नहीं होता है इसलिए वो इसके अलग-बगल भी नहीं भटकते हैं.
2. कैक्टस- इस पौधा में कई तरह से गुण होते हैं. ये पौधा हवा को साफ करने के साथ ही बालकनी से कबूतरों को भी दूर करता है.
3. सिट्रोनेला का पौधा- कीड़े-मकौड़े और मच्छरों को दूर भगाने के साथ ही सिट्रोनेला का पौधा कबूतर के लिए उपयुक्त माना जाता है. इससे ही मच्छर को दूर रखने के लिए अगरबत्ती बनाई जाती है.
4. लहसुन- वैसे तो लहसुन का प्रयोग खाने में किया जाता है. लेकिन इसकी तेज सुगंध कबूतरों को पसंद नहीं होती है.
5. पुदीना- जहां पुदीना पेट के लिए बहुत से फायदेमंद माना जाता है. वहीं कबूतर इससे दूर ही रहते हैं.