menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड को घूमाने के लिए बेस्ट हैं Mumbai की ये 4 जगहें, रोमांटिक डेट करें प्लान

Places To Visit In Mumbai: चाहे आप लोकल हों या पहली बार इस जगह पर जा रहे हों, मुंबई में आपके साथ बिताए गए समय को यादगार बनाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Places For Couples To Visit In Mumbai
Courtesy: Pinterest

Places For Couples To Visit In Mumbai: क्या आप मुंबई में कपल्स के तौर पर मौज-मस्ती और रोमांटिक चीजे करना चाहते हैं? चाहे आप लोकल हों या पहली बार इस जगह पर जा रहे हों, मुंबई में आपके साथ बिताए गए समय को यादगार बनाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं.  चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं मुंबई में अपनी परफेक्ट डेट प्लान करने के लिए कहां-कहां जा सकते हैं. 

मरीन ड्राइव 

मुंबई में सबसे रोमांटिक जगहों में से एक, मरीन ड्राइव  एक बेहतरीन शाम बिताने के लिए एकदम सही जगह है. मरीन ड्राइव तीन किलोमीटर लंबी समुद्र की ओर जाने वाली सड़क है जो अरब सागर के तट के साथ-साथ मुड़ती है. इसे अक्सर क्वीन्स नेकलेस कहा जाता है क्योंकि इसकी स्ट्रीट लाइटें एक चाप में चमकते हुए  रत्नों की तरह दिखती हैं.

गेटवे ऑफ इंडिया

अगर आप घूमना-फिरना पसंद करते हैं, तो गेटवे ऑफ इंडिया जरूर जाएं. यह हेरिटेज 1911 में भारत की यात्रा पर अपोलो बंदर में किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी के उतरने की याद में बनाया गया था. 

रूफटॉप कैफ

अगर आप अपने पार्टनर के साछ  शानदार नाइट आउट की तलाश में हैं तो बैस्टियन, बे व्यू कैफे,  ⁠रेजबेरी राइनोसेरोस और हाउस ऑफ लॉर्ड्स जा सकते हैं. यह एक शानदार डाइनिंग एक्सपीरियंस देता है. 

वर्ली सी फेस 

अगर आपको समुद्र पसंद है, तो वर्ली सी फेस पर नाव की सवारी एक साथ समय बिताने का एक शानदार तरीका है. वर्ली मुंबई के शानादार वाटरफ्रंट जोन में से एक है जो बांद्रा वर्ली सीलिंक को भी जोड़ता है. यह कपल डेट के लिए ऑप्शन बेस्ट साबित हो सकता है.