PCOS Diet: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के कारण PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) एक आम समस्या बन गई है. यह समस्या महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन की वजह से होती है, जिससे मासिक धर्म अनियमित हो जाता है और गर्भधारण में दिक्कतें आ सकती हैं.
लेकिन सही खानपान और जीवनशैली में सुधार करके इस बीमारी को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है.
अगर आप PCOS से पीड़ित हैं, तो सुबह खाली पेट कुछ खास चीजों का सेवन करने से काफी फायदा मिल सकता है. इनमें से कुछ चीजें नीचे दी गई हैं.
1. मेथी के बीज (Fenugreek Seeds)
2. एलोवेरा जूस (Aloe Vera Juice)
3. अजवाइन का पानी (Carom Seeds Water)
4. भिगोए हुए बादाम और अखरोट
5. दालचीनी (Cinnamon Tea)
व्यायाम करें – योग और हल्की एक्सरसाइज से हार्मोन संतुलित रहते हैं.
प्रोसेस्ड फूड से बचें – जंक फूड और मीठी चीजों से बचाव करें.
तनाव कम करें – ध्यान (Meditation) और प्राणायाम करें.
अगर आप PCOS से राहत पाना चाहती हैं, तो सुबह खाली पेट इन चीजों का सेवन करें. सही खानपान, व्यायाम और अच्छी दिनचर्या अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.