menu-icon
India Daily

PCOS की आप भी हैं शिकार? खाली पेट खाएं ये खास चीज, होगा जोरदार असर!

आजकल की अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान के कारण कई महिलाएं PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) की समस्या से जूझ रही हैं. यह एक हार्मोनल डिसऑर्डर है, जो महिलाओं में अनियमित पीरियड्स, वजन बढ़ना, फर्टिलिटी की समस्याएं और चेहरे पर अनचाहे बालों के रूप में दिख सकता है. इस बीमारी को पूरी तरह खत्म करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन संतुलित डाइट और सही लाइफस्टाइल अपनाकर इसे कंट्रोल किया जा सकता है। खासतौर पर सुबह खाली पेट कुछ खास चीजों का सेवन करने से PCOS के लक्षणों में तेजी से सुधार देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कि कौन-से सुपरफूड्स PCOS में फायदेमंद हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
PCOS Diet
Courtesy: Pinterest

PCOS Diet: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के कारण PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) एक आम समस्या बन गई है. यह समस्या महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन की वजह से होती है, जिससे मासिक धर्म अनियमित हो जाता है और गर्भधारण में दिक्कतें आ सकती हैं.

लेकिन सही खानपान और जीवनशैली में सुधार करके इस बीमारी को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है.  

PCOS में खाली पेट क्या खाना चाहिए?

अगर आप PCOS से पीड़ित हैं, तो सुबह खाली पेट कुछ खास चीजों का सेवन करने से काफी फायदा मिल सकता है. इनमें से कुछ चीजें नीचे दी गई हैं.

1. मेथी के बीज (Fenugreek Seeds)

  • मेथी के बीज इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. 
  • रोज़ाना रातभर भिगोए गए 1 चम्मच मेथी दाने सुबह खाली पेट खाने से हार्मोन संतुलित होते हैं.

2. एलोवेरा जूस (Aloe Vera Juice) 

  •  यह डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है और शरीर में हार्मोन बैलेंस करता है.
  • रोज़ाना 30ml एलोवेरा जूस पीने से PCOS के लक्षणों में सुधार देखा गया है.

3. अजवाइन का पानी (Carom Seeds Water) 

  • अजवाइन पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और वजन घटाने में मदद करता है.
  • एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच अजवाइन के बीज डालकर सुबह पीने से चमत्कारी लाभ मिलते हैं.

4. भिगोए हुए बादाम और अखरोट

  • बादाम और अखरोट में अच्छी मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो शरीर में हार्मोनल बैलेंस बनाए रखते हैं.
  • रोजाना 4-5 बादाम और 2 अखरोट खाने से PCOS के लक्षण कम होते हैं.

5. दालचीनी (Cinnamon Tea)

  • यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
  • एक गिलास गुनगुने पानी में ½ चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पीना फायदेमंद होता है. 

अन्य जरूरी उपाय 

व्यायाम करें – योग और हल्की एक्सरसाइज से हार्मोन संतुलित रहते हैं. 
प्रोसेस्ड फूड से बचें – जंक फूड और मीठी चीजों से बचाव करें.
तनाव कम करें – ध्यान (Meditation) और प्राणायाम करें.

अगर आप PCOS से राहत पाना चाहती हैं, तो सुबह खाली पेट इन चीजों का सेवन करें. सही खानपान, व्यायाम और अच्छी दिनचर्या अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.