Pocketed in a Relationship: रिश्ता चाहे कोई भी अगर भरोसा और प्यार ना हो तो सुखे पेड़ के सिवा कुछ नहीं. आज के समय में भरोसेमंद पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल है. सबसे बड़ी बात ये है कि अब लोग चीट करने के बाद भी खुद को ऐसे दिखाते हैं जैसे उनकी कोई गलती ही नहीं.
ऐसे में जो शख्स प्यार में होता है उसे लगता है उनकी ही गलती है. धोखा एक बहुत ही छोटा शब्द है लेकिन इसमें इतना वजन है कि किसी की पूरी जिंदगी तबाह हो जाती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि अपने रिश्ते को अपने पार्टनर को सबसे छुपा कर रखते हैं. वो कारण ये देते हैं कि हमारे रिश्ते को नजर लग जाएगी. लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है. जिससे आप अंजान है. आज कल इसके लिए एक टर्म इस्तेमाल किया जा रहा है वो पॉकेटिंग है. चलिए समझते हैं कि असल में क्या है पॉकेटिंग.
जब आपका पार्टनर आपको, आपके साथ अपने रिश्ते को सबसे छुपा कर रखता है. आपको अपने परिवार और दोस्तों से बहुत दूर रखता है. वो पूरी कोशिश करता है कि आपके बारे में किसी को ना पता चले. इसे ही कहते हैं पॉकेटिंग. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि उन्हें लगता है कि अपने रिश्ते के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, या यह भी संभव है कि कोई व्यक्ति रिश्ते का भविष्य नहीं देख रहा हो.कई बार लोग यह पहचान नहीं पाते कि किसी रिश्ते में उन्हें धोखा दिया जा रहा है. इससे बाद में स्थिति जटिल हो सकती है. किसी व्यक्ति को कभी भी कुछ संकेतों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए जो यह संकेत देते हैं कि उन्हें धोखा दिया जा रहा है. ये संकेत क्या हैं.
आपके साथी द्वारा आपको धोखा दिए जाने का एक स्पष्ट संकेत यह है कि वे आपको अपने दोस्तों और परिवार से मिलवाने से बिलकुल कतराते हैं. आप देख सकते हैं कि वे आपको अपने प्रियजनों से मिलवाने में अनिच्छुक हैं. इतना ही नहीं, वे जानबूझकर किसी के सामने आपका नाम लेने से भी कतराते हैं.
यदि आपका साथी सोशल मीडिया पर आपसे जुड़ने का कोई प्रयास नहीं करता है. अगर वह उन चीजों को दोबारा पोस्ट नहीं करता है जिनमें आपने उसे टैग किया है. वह आपकी किसी पोस्ट पर टिप्पणी या लाइक नहीं करता है - तो ये सभी बातें इस बात का संकेत हो सकती हैं कि उसे वास्तव में आपमें कोई दिलचस्पी नहीं है और वह किसी गुप्त कारण से आपको अपने जाल में फंसा रहा है.
अगर आपको लगता है कि आपका साथी सार्वजनिक जगहों पर आपके साथ अलग तरीके से पेश आता है, तो यह ऐसी बात है जिसे आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर आपका साथी दूसरों के साथ या सार्वजनिक जगहों पर आपसे अलग-थलग और दूर-दूर रहता है, तो इसका मतलब है कि वह दूसरों को यह आभास नहीं देना चाहता कि वह आपसे जुड़ा हुआ है.