बालों में जुओं का होना एक आम समस्या है, जो ज्यादातर बच्चों और महिलाओं में देखने को मिलती है. जुएं न केवल असहजता और खुजली का कारण बनती हैं, बल्कि यह संक्रमण भी फैला सकती हैं.
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो घबराएं नहीं. यहां कुछ प्रभावी और घरेलू उपाय दिए गए हैं, जो जुओं से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
नीम अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासिटिक गुणों के लिए जाना जाता है. इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से धो लें. यह जुओं को मारने में बहुत कारगर है.
लहसुन की तेज गंध जुओं को मारने में मदद करती है. कुछ लहसुन की कलियों को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं. इसे बालों की जड़ों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.
सेब का सिरका जुओं के अंडों को बालों से हटाने में मदद करता है. इसे पानी में मिलाकर बालों पर लगाएं और सूखने के बाद बाल धो लें.
प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो जुओं को मारने में सहायक होता है. प्याज को पीसकर उसका रस निकालें और इसे बालों की जड़ों में लगाएं. 2 घंटे बाद बाल धो लें.
टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है. इसे नारियल तेल में मिलाकर बालों पर लगाएं. यह जुओं को खत्म करने में प्रभावी होता है.
जुओं को निकालने के लिए बालों में बारीक दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. इससे मृत जुओं और उनके अंडों को निकालने में मदद मिलती है.
- बच्चों के बालों में घरेलू नुस्खे आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.
- इस्तेमाल के बाद सभी कंघी और तौलियों को गर्म पानी में धोएं.
- जुओं से बचने के लिए बालों को साफ रखें और संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें.
इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप जुओं से छुटकारा पा सकते हैं और अपने बालों को स्वस्थ और साफ रख सकते हैं.