Lakshadweep Travel : अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. बहुत से लोग छुट्टियां मनाने मालदीव जाते हैं. लेकिन भारत में ही एक ऐसी जगह है जो मालदीव की तरह है, जो अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए जानी जाती है. ये जगह भारत के दक्षिणी हिस्से में है. समुद्री तट के किनारे बसी यह जगह सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. ये जगह भारत का केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस जगह की सैर कर चुके हैं. उन्होंने लक्षद्वीप की तारीफ भी की थी.
Recently, I had the opportunity to be among the people of Lakshadweep. I am still in awe of the stunning beauty of its islands and the incredible warmth of its people. I had the opportunity to interact with people in Agatti, Bangaram and Kavaratti. I thank the people of the… pic.twitter.com/tYW5Cvgi8N
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
पीएम मोदी द्वारा साझा की गई तस्वीरों और लक्षद्वीप की खूबसूरती की तारीफ करने से भारत के विदेश मंत्री एस. जय शंकर भी खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा - "लक्षद्वीप का दौरा कर पीएम. पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्यटन की अपनी अपार संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. अधिक पर्यटक लक्षद्वीप की समृद्धि में योगदान देंगे. वे इसकी अनूठी संस्कृति और परंपराओं का भी अनुभव करेंगे. जैसे-जैसे भारत दुनिया के लिए और अधिक तैयार होता जा रहा है, आइए हम अपने महान राष्ट्र की सुंदरता और विविधता का प्रदर्शन करें."
By visiting Lakshadweep, PM @narendramodi has focused attention on its immense potential for tourism. This is a great inspiration for all of us.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 5, 2024
More visitors will contribute to Lakshadweep’s prosperity. They will also experience its unique culture and traditions.
As India… pic.twitter.com/GBZxQcGmPg
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की तस्वीर डाली तो इंटरनेट पर लोगों ने लक्षद्वीप कीवर्ड को खूब सर्च किया.
अगर आप बीच में घूमना पसंद करते हैं तो लक्षद्वीप की यात्रा आपके लिए शानदार हो सकती है. यहां आप फैमली, दोस्तों या फिर अकेले घूमने आ सकते हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को आप अपने कैमरे में रचनात्मक तरीके से कैद कर सकते हैं. मार्च से जून तक लक्षद्वीप का तापमान 22°C से 33°C तक होता है. वहीं, जून से सितंबर 27°C से 30°C तो अक्टूबर से फरवरी 20°C से 30°C तक रहता है. लक्षद्वीप तक पहुंचने के लिए आप केरल की कोच्चि से फ्लाइट लेकर जा सकते हैं.